आगरा: सीजीएसटी आयुक्त के निमंत्रण पर आगरा चैम्बर ऑफ कॉमर्स एंड इंडस्ट्री का प्रतिनिधिमंडल अध्यक्ष संजय गोयल के नेतृत्व में आयुक्त कार्यालय पहुंचा, जहां GST-2 से जुड़ी नीतियों पर विस्तृत चर्चा हुई।
प्रतिनिधिमंडल ने शिक्षा, होटल व रेस्टोरेंट, स्क्रैप, और इंजन व स्पेयर पार्ट्स से जुड़ी जीएसटी दरों को लेकर कई महत्वपूर्ण सुझाव और छूट की मांगें रखीं।
प्रमुख माँगें
नोटबुक पर करमुक्ति, लेकिन उसमें प्रयुक्त कागज पर 18% टैक्स अनुचित; दर घटाने की मांग।
बजट होटल की करमुक्त सीमा 1000 रु से बढ़ाकर 2500 रु करने का सुझाव, जिससे पर्यटन को बढ़ावा मिले।
स्क्रैप पर जीएसटी दर को 18% से घटाकर 5% करने की मांग – इससे उद्योगों को राहत और अवैध लेन-देन पर नियंत्रण संभव।
इंजन पर दर कटौती के फैसले का स्वागत, लेकिन वाटर पम्पसेट और स्पेयर पार्ट्स पर भी 5% जीएसटी की सिफारिश।
आयुक्त का आश्वासन
सीजीएसटी आयुक्त ने सभी सुझावों को गंभीरता से सुनते हुए उन्हें **शासन स्तर पर भेजने** और **सकारात्मक कार्रवाई** का आश्वासन दिया।
प्रमुख उपस्थित सदस्य
संजय गोयल, विवेक जैन, संजय अग्रवाल, अमर मित्तल, अशुल अग्रवाल, रमेश वाधवा, अवनीश शिरोमणि, सिदार्थ अरोरा, विनय अम्बा सहित अन्य।