UP: चेकिंग कर रही पुलिस टीम पर हमला, कई पुलिसकर्मी घायल

BRAJESH KUMAR GAUTAM
2 Min Read
UP: चेकिंग कर रही पुलिस टीम पर हमला, कई पुलिसकर्मी घायल

बरेली के आंवला थाना क्षेत्र में चेकिंग कर रही पुलिस टीम पर चार लोगों ने हमला कर दिया। इस हमले में कई पुलिसकर्मी घायल हो गए हैं, जिन्हें इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है। पुलिस ने चारों हमलावरों के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है और उनकी तलाश कर रही है।

बरेली। चेकिंग कर रही पुलिस टीम के साथ बदसलूकी करने के बाद चार लोगों ने हमला बोल दिया। ईंट पत्थरों की चपेट में आए कई पुलिस कर्मियों को ट्रीटमेंट के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है। घटना के संबंध में चार हमलावरों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया गया है।

See also  नगर क्षेत्र में तैनाती लेकिन देहात क्षेत्र में विवादित बिल बाबू को मिलता रहा चार्ज , .वर्षों से देहात क्षेत्र में टिका बिल बाबू

बरेली के आंवला थाना पुलिस रामनगर रोड पर अनमोल डेयरी के पास चेकिंग अभियान चला रही थी। इसी दौरान बाइक पर सवार होकर आ रहे व्यक्ति ने जब देखा कि पुलिस चेकिंग कर रही है तो बाइक ड्राइवर अपने साथियों को उतार कर पीछे की तरफ मुड़ गया।

पैदल चल कर चेकिंग स्थल से गुजर रहे सुरजीत से जब पुलिस द्वारा पूछताछ की गई तो वह पुलिस टीम के साथ अभद्र व्यवहार करने लगा। इसके बाद उसने अपने भाई रमन, जितेंद्र और चाचा धर्म सिंह को बुला लिया। आरोप है कि चारों ने पुलिस के साथ गाली गलौज करते हुए उनके ऊपर ईंट पत्थरों से हमला बोल दिया। इस हमले में कई पुलिस कर्मी घायल हो गए हैं। बाद में आरोपी जान से मारने की धमकी देते हुए मौके से फरार हो गए।

See also  विश्व पुस्तक मेले में आगरा के कवि समीक्षक की कविताओं “देर सवेर ही सही “ का हुआ लोकार्पण

घायल हुए पुलिस कर्मियों को अस्पताल में ट्रीटमेंट के लिए भर्ती करने के बाद पुलिस द्वारा चारों हमलावरों के खिलाफ सरकारी कामकाज में बाधा डालने और हमला करने के आरोप में मुकदमा दर्ज किया गया है। पुलिस हमलावरों को तलाश करने में जुटी हुई है।

 

 

 

See also  ETAH NEWS: पुलिस के लिए सिरदर्द बनी गुमटी, कार्यवाही की तैयारी
Share This Article
Leave a comment