अलीगढ़। गंगीरी थाना क्षेत्र के एक गांव में विवाहिता की संदिग्ध परिस्थितियों में हुई मौत के मामले में सनसनी फैल गई है। मृतका के मायके पक्ष ने ससुराल वालों पर दहेज के लिए जहर देकर हत्या करने का आरोप लगाया है। परिजनों का कहना है कि घटना के बाद पुलिस ने उनकी शिकायत दर्ज करने के बजाय उल्टे उन्हें ही हिरासत में ले लिया।
एटा जनपद के थाना जसरथपुर क्षेत्र के गांव लुखरेया निवासी कोकिला देवी ने बताया कि उन्होंने अपनी बेटी कविता की शादी 25 अप्रैल 2018 को अलीगढ़ के गांव चिट्कुरा थाना गंगीरी निवासी जीतू पुत्र अभिलाख सिंह से की थी। शादी के कुछ ही समय बाद से सास, ससुर, पति और देवर अतिरिक्त दहेज की मांग करने लगे। मांग पूरी न होने पर कविता के साथ लगातार मारपीट और उत्पीड़न किया जाता रहा।
परिजनों के अनुसार, एक दिसंबर को कविता के दो वर्षीय पुत्र का जन्मदिन था। इसी कार्यक्रम में शामिल होने के लिए कोकिला देवी बेटी के ससुराल गई थीं। आरोप है कि दो दिसंबर की रात ससुराल पक्ष ने कविता को जहर पिला दिया, जिससे उसकी मौत हो गई। मौत की खबर मिलते ही मायके पक्ष के लोग मौके पर पहुंचे और पुलिस को सूचना दी।
आरोप है कि घटना के बाद ससुराल वालों ने मायके पक्ष के लोगों के साथ मारपीट की और बाद में शव का अंतिम संस्कार भी कर दिया। मृतका के मामा अभियान सिंह, पप्पू और जितेंद्र जब शिकायत लेकर थाने पहुंचे तो पुलिस ने उन्हें ही हिरासत में ले लिया। बाद में उन्हें छोड़ दिया गया।
मायके पक्ष का कहना है कि पुलिस ने उनकी तहरीर पर कोई कार्रवाई नहीं की और न ही दहेज प्रताड़ना की शिकायत पर मुकदमा दर्ज किया। परिजनों ने मामले की निष्पक्ष जांच कराने और दोषियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की मांग उच्चाधिकारियों से की है। घटना को लेकर क्षेत्र में चर्चा का माहौल बना हुआ है।
