सुहाग नगरी में सुहागिन महिलाओं ने मनायी हरियाली तीज, सुहाग के अखंड रहने की कामना

Sumit Garg
1 Min Read

फिरोजाबाद।खैरगढ़ – खैरगढ़ की महिलाओं ने हरियाली तीज का पर्व बड़े ही उत्साह के साथ मनाया। हरियाली तीज का प्रोग्राम गार्गी गुप्ता के घर पर बनाया गया जिसमें सभी महिलाओं ने मल्हार एवं डांस करके प्रोग्राम में चार चांद लगा दिए।

कार्यक्रम में प्रदीप कुमार गुप्ता  “पप्पी” एवं श्रीमती विमला गुप्ता “विश्नो” द्वारा लिखित पुस्तक ‘माथुर वैश्य विवाह संस्कार विवरण पुस्तिका’ का वितरण किया गया और उनके द्वारा फिरोजाबाद मंडल के स्वजातीय बंधुओं की द्वितीय पुत्री हेतु लिए संकल्प के बारे में सूचित किया गया।
कार्यक्रम के आयोजकों ने बताया कि हरियाली तीज हमारी संस्कृति का एक महत्वपूर्ण हिस्सा है और इस तरह के आयोजनों से न केवल परंपराओं को संरक्षित किया जा सकता है, बल्कि समुदाय में एकता और सौहार्द भी बढ़ता है।

See also  राहुल गांधी के विजन को आगे बढ़ाते हुए एटा में युवा कांग्रेस सक्रिय; कांग्रेस ने एटा के युवाओं को सौंपी नई जिम्मेदारी

इस कार्यक्रम के दौरान गार्गी गुप्ता, मीना गुप्ता, सपना गुप्ता, सुमन गुप्ता,संध्या गुप्ता, रतन गुप्ता, कल्पना गुप्ता,रामा गुप्ता, निकिता गुप्ता, शोनल गुप्ता,शिखा गुप्ता, ममता,मिष्टी, आव्या, आशी, अवनीश कांत, बल्लो भैया,आकांक्षा मेरोठिया,आकांश मेरोठियां,मुकेश गाजीपुर, दीपक, कालू, नितिन गुप्ता, गणेश गुप्ता, हरिओम गुप्ता, सुरेश गुप्ता, सुधीर गुप्ता, अशोक गुप्ता, सतीश गुप्ता, प्रभात गुप्ता, उदित गुप्ता, शिखर गुप्ता आदि मौजूद रहे।

See also  ट्यूटर ने की मासूम बच्चियों से घिनौनी हरकत, फतेहपुर सीकरी में मचा हड़कंप
Share This Article
Follow:
प्रभारी-दैनिक अग्रभारत समाचार पत्र (आगरा देहात)
Leave a comment