आगरा: आगरा शहर की हरीपर्वत पुलिस ने एक बड़ी कामयाबी हासिल की है। फौजी के सूने घर में हुई चोरी की घटना का मास्टरमाइंड भूपेंद्र आखिरकार पुलिस की गिरफ्त में आ गया है। इससे पहले चोरी में शामिल दो आरोपियों को पहले ही गिरफ्तार कर जेल भेजा जा चुका है। तीसरे और मुख्य आरोपी की गिरफ्तारी के साथ ही पूरी वारदात से पर्दा उठ गया है।
ट्रांसपोर्ट नगर से हुई गिरफ्तारी
मुखबिर की सूचना पर पुलिस ने भूपेंद्र पुत्र चंद्रभान, निवासी नगला भिक्की, थाना शमसाबाद को ट्रांसपोर्ट नगर स्थित सेक्टर छह के चौराहा से गिरफ्तार किया। पुलिस अधिकारियों ने बताया कि भूपेंद्र चोरी का माल बेचने के लिए आगरा आया था और साथ ही वकील हायर करने की योजना भी बना रहा था।
आपराधिक इतिहास और बरामदगी
पुलिस रिकॉर्ड के अनुसार, भूपेंद्र पर पहले से लूट और चोरी के 20 से अधिक मामले दर्ज हैं। आरोपी की निशानदेही पर चोरी के माल से जुटाई गई ₹6.5 लाख नकद, पीली धातु का बटन और एक मोबाइल फोन बरामद किया गया है।
घटना की पृष्ठभूमि
डीसीपी सिटी सोनम कुमार के अनुसार, 11 अप्रैल को थाना जगदीशपुरा क्षेत्र में एक फौजी के सूने घर में बड़ी चोरी की वारदात हुई थी। अगले दिन रिपोर्ट दर्ज कर मामले की जांच शुरू की गई। 24 अप्रैल को दो अन्य आरोपियों – विकास और जीतू – को गिरफ्तार कर जेल भेजा जा चुका था। भूपेंद्र की तलाश लगातार जारी थी।
गैंग का तरीका
डीसीपी सोनम कुमार ने बताया कि यह गैंग दिन में घरों की रेकी करता था, खासतौर पर उन घरों को जिनमें ताला लगा हो। रात में योजनाबद्ध तरीके से चोरी को अंजाम दिया जाता था। पुलिस यह भी पता लगा रही है कि यह गैंग चोरी का माल किसे और कहां बेचता था। खरीदारों की पहचान कर उनके खिलाफ भी कार्रवाई की जाएगी।
पुलिस टीम को इनाम
चोरी की इस संगीन घटना की गंभीरता को देखते हुए डीसीपी सिटी ने कई टीमों का गठन किया था। लगातार प्रयासों के बाद तीसरे आरोपी की गिरफ्तारी संभव हो सकी। इस उल्लेखनीय कार्य पर डीसीपी सोनम कुमार ने पुलिस टीम को ₹10,000 के इनाम की घोषणा की है।