मथुरा में पर्यटकों की संख्या बढ़ रही है। नई पर्यटन नीति के तहत पर्यटकों को बेहतर सुविधाएं देने के लिए पर्यटन थाना खोला गया है। पर्यटन थाने में एफआईआर भी दर्ज की जा सकेगी। पर्यटन थाने में विदेशी भाषाओं में भी बात कर सकेंगे।
मथुरा में पर्यटकों की संख्या लगातार बढ़ रही है। इसे देखते हुए पर्यटकों को बेहतर सुविधाएं देने के लिए मथुरा जनपद को शुक्रवार को अपना पहला पर्यटन थाना मिल गया। वृंदावन के परिक्रमा मार्ग में बने अस्थाई तौर पर कालीदह पार्किंग के भवन में बन रहे पर्यटन थाने का उद्घाटन शुक्रवार को एडीजी अनुपम कुलश्रेष्ठ ने फीता काटकर किया।
पर्यटन थाने में एक इंस्पेक्टर के साथ साथ आठ सब इंस्पेक्टर एवं एक महिला सब इंस्पेक्टर एवं मुख्य आरक्षी के साथ साथ अन्य पुलिसकर्मियों की भी तैनाती की गई है। एडीजी ने बताया कि पर्यटन थाने में एफआईआर भी दर्ज की जा सकेगी। इसके साथ ही देश विदेश के कोने कोने से मथुरा वृंदावन आने वाले श्रद्धालुओं को सुविधा मिल सकेगी तथा किसी प्रकार की पर्यटकों द्वारा की गई शिकायत पर कार्यवाही अमल में लाई जाएगी।
पर्यटन थाने के उद्घाटन से पर्यटकों को काफी राहत मिलेगी। उन्हें अब किसी भी प्रकार की समस्या होने पर थाने में जाकर शिकायत दर्ज करा सकेंगे। इसके साथ ही विदेश से आने वाले पर्यटकों को भी सुविधा होगी। वे थाने में अपनी समस्या विदेशी भाषाओं में भी बता सकेंगे।
पर्यटन थाना मथुरा के पर्यटन विकास में महत्वपूर्ण भूमिका निभाएगा। इससे पर्यटकों की संख्या में और भी इजाफा होगा।