मथुरा ,शिकायतों पर संज्ञान नहीं ले रहा एमवीडीए, -लगातार शिकायत करने के बाद भी सिर्फ आश्वासन मिला

Jagannath Prasad
2 Min Read
अधिकारियों को शिकायत देती हुई महिला

मथुरा। कल्पना पत्नी मयंक नाहर निवासी चैतन्य लोक एप्रूव्ड कॉलोनी निकट बीकानेर मिष्ठान भंडार मथुरा ने मथुरा वृंदावन विकास प्राधिकरण में शिकायत दर्ज कराई है कि पडोस की ट्रांसपोर्ट नगर कॉलोनी की रहने वाली यशोद पत्नी नरेन्द्र सिंह चाहर व उसके पडोसी मुकेश गौतम ने अवैधरूप से अपने मकानों के दरवाजे चैतन्य लोक कॉलोनी गली नम्बर एक में खोल दिये हैं। जबकि इस गली में उनके दरवाजे पहले से नहीं थे। वह इस कॉलोनी के निवासी भी नहीं हैं,अनर्गल रूप से निकाला गया दरवाजा

बावजूद इसके दंबगई कर रहे हैं और लोगों को परेशान कर रहे हैं। पूरी गली के लोग इनकी दबंगई से परेशान हैं। आये दिन लोगों से झगडते हैं। इससे पहले गली का माहौल बेहद शांत और सौहार्दपूर्ण था। इसकी शिकायत पुलिस से भी की गई लेकिन किसी ने कोई सुनवाई नहीं की है। चैतन्य लोक कॉलोनी एमवीडीए की कॉलोनी है, इस लिए दूसरी कॉलोनी के लोग एमवीडीए की कॉलोनी में अवैधरूप से अपने दरवाजे नहीं कर सकते हैं। इन लोगों का ट्रांसपोर्ट नगर कॉलोनी में पूर्व की ओर रास्ता है। जब इनके से इस बारे में कुछ कहा जाता है तो झगडने पर आमादा हो जाते हैं। कल्पना ने बताया कि इससे पहले वह एसएसपी को भी शिकायत पत्र दे चुकी हैं। उनका पति काम के सिलसिले में बाहर रहता है और ये लोग आये दिन लडाई झगडा करते हैं। 6 अक्टूबर को भी एमवीडीए में उन्होंने शिकायती पत्र दिया था लेकिन कोई कार्यवाही नहीं की गई है। उन्होंने एमवीडीए सचिव से मांग की है कि अवैधरूप से कॉलोनी में खोले गये दरवाजों को बंद कराया जाए।

See also  पुलिस मुठभेड़ में गौ तस्कर घायल, गौशाला कांड में था वांछित 
See also  हरीनाम संकीर्तन यात्रा में दिखा भक्ति और संस्कार, श्री योग वेदांत सेवा समिति ने निकाली संकीर्तन यात्रा
Share This Article
Leave a Comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Advertisement