दीपक शर्मा
अग्रभारत
मथुरा। आज वैष्णव ब्राह्मण कल्याण समिति जिला मथुरा द्वारा होली मिलन समारोह नेशनल चेंबर भवन मसानी रोड पर बड़ी धूमधाम से मनाया गया। सर्वप्रथम विष्णु भगवान के चित्र पर राष्ट्रीय उपाध्यक्ष गजेंद्र शर्मा एवं बृज अंचल अध्यक्ष , ओम प्रकाश वैष्णव, रमेश चंद्र वैष्णव दिल्ली जिला अध्यक्ष मथुरा, विनोद कुमार वैष्णव ब्राह्मण महासभा के राष्ट्रीय प्रवक्ता श्री योगेश द्विवेदी एवं गंगाराम वैष्णव आदि के द्वारा दीप प्रज्वलन एवं माल्यार्पण कर कार्यक्रम की शुरुआत की।
कार्यक्रम में राष्ट्रीय उपाध्यक्ष गजेंद्र शर्मा ने कहा कि समय आ गया है कि वैष्णव ब्राह्मण समाज को एकत्रित होकर अपनी वैष्णव ब्राह्मण समाज की एकता के लिए कार्य करना होगा तथा अपनी राजनीति में भागीदारी सुनिश्चित करनी होगी। होली मिलन समारोह के कार्यक्रम में चतुर संप्रदाय बामन गोत्रो की गोत्रावली का भी विमोचन हुआ। इसके अलावा मेरठ से आए चरण सिंह स्वामी जी ने अपने विचार व्यक्त किए। इसी क्रम में अलीगढ़ से पन्ना लाल जी वैष्णव नोएडा से जय भगवान वैष्णव जी ने अपने विचार व्यक्त किए। गाजियाबाद से भरतपुर से पलवल से अलवर से इसके अलावा कई प्रबुद्ध जनों ने समाज के उत्थान के लिए अपने अपने विचार व्यक्त किए।
कार्यक्रम में होली के गीत संगीत एवं स्वर लहरी का सभी वैष्णव जनों ने आनंद उठाया। कार्यक्रम में समाज के हित में कार्य करने वाले वैष्णव बंधुओं एवं बुजुर्गों का सम्मान के साथ महिला शक्ति का भी सम्मान किया गया। मंच संचालन देवेंद्र वैष्णव जी ने किया। कार्यक्रम संयोजक मनोज कुमार शर्मा रहे। तथा कार्यक्रम का समापन भोजन प्रसादी के साथ संपन्न हुआ ।
इस कार्यक्रम में मुख्य रूप से मनोज कुमार शर्मा, देवेंद्र शर्मा, अतुल शर्मा, मथुरा जिला अध्यक्ष विनोद वैष्णव, राष्ट्रीय उपाध्यक्ष गजेंद्र शर्मा, बृज अंचल के अध्यक्ष ओम प्रकाश वैष्णव, गंगाराम वैष्णव, सुभाष वैष्णव, देवेंद्र वैष्णव, प्रधान चरणदास सीताराम, टीकम चंद, राम शर्मा, हरि प्रकाश शर्मा, माधव शर्मा, श्री रामस्वरूप शर्मा, राकेश शास्त्री, बालकिशन वैष्णव, सोनू शास्त्री, कृष्णा शर्मा, पंकज शर्मा, हमारे भामाशाह पुरुषोत्तम ठेकेदार भाई ,वेद प्रकाश शर्मा भाई ,ओम प्रकाश शर्मा, दीपक शर्मा इसके अलावा सैकड़ों की संख्या में वैष्णव जन उपस्थित रहे थे।