Mathura news : लुटेरों ने घर में घुस मारपीट कर लूटे आभूषण, नगदी

admin
2 Min Read

चोरों ने जाहरवीर मंदिर का दानपात्र तोड़ चुराई नगदी
एक ही गांव दो घटनाओं से ग्रामीणों में भय व्याप्त

मथुरा। थाना क्षेत्र में लुटेरों व चोरों ने एक ही गांव में बीती रात्रि लूट व चोरी की दो अलग-अलग घटनाओं को अंजाम देकर सनसनी फैला दी है। जिससे ग्रामीणों में भय का माहौल बना हुआ है। वहीं इलाका पुलिस घटनाओं को रोकने में फेल नजर आ रही है।

बीती सोमवार रात गांव अहमदपुर निवासी राधेश्याम शर्मा परिवार के साथ घर में सोये हुए थे। अचानक रात्रि करीब एक बजे छह से सात अज्ञात लुटेरे दीवार फांदकर घर में घुस आये और परिवार के लोगों के साथ मारपीट करते हुए बंधक बनाकर कमरे में रखी आलमारी का ताला तोड़कर उसमें रखे करीब चार लाख रुपये के आभूषणों एक सोने का पैंडल, चार अंगूठी, दो जोड़ी कुंडल, एक चांदी की कौंधनी, दो जोड़ी तोड़िया, तीन सिक्के, दो जोड़ी बिछुआ सहित 6000 हजार रुपये की नगदी लूट कर ले गए। सूचना पर पहुंची इलाका पुलिस घटनास्थल का निरीक्षण कर जांच पड़ताल में जुट गई है।

See also  फतेहपुर सीकरी: माता रानी की मूर्ति विसर्जन के दौरान दो युवक डूबे, 24 घंटे बाद शव मिले

वहीं दूसरी घटना इसी गांव में स्थित प्राचीन जाहरवीर बाबा मंदिर पर हुई। जहां अज्ञात चोरों ने दानपात्र का ताला तोड़कर उसमें रखे करीब पचास हजार रुपयों को चोरी कर फरार हो गए।

घटना की जानकारी होते ही मंदिर पर लोग एकत्रित हो गए और सूचना इलाका पुलिस को दी गई। वहीं भक्तों में मंदिर पर चोरी की घटना को लेकर आक्रोश व्याप्त है व पुलिस से शीघ्र ही घटना के खुलासे की मांग की है। वहीं जानकारी देते हुए इंस्पेक्टर शैलेन्द्र सिंह ने बताया कि दो तहरीरें मिल चुकी हैं। जांच पड़ताल कर आवश्यक कार्रवाई की जायेगी। प्रथम दृष्टया दोनों मामले संदिग्ध प्रतीत हो रहे हैं।

See also  फतेहपुर सीकरी: माता रानी की मूर्ति विसर्जन के दौरान दो युवक डूबे, 24 घंटे बाद शव मिले
Share This Article
Leave a Comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Advertisement