Mathura News : रेल दुर्घटना में देवरानी जेठानी की मौत’

admin
1 Min Read
deno pic

मथुरा। फरह क्षेत्र में मंगलवार को दर्दनाक हादसे में दो महिलाओं की मौत हो गई। रेलवे ट्रैक को पर करते समय दोनों महिलाएं गुजर रही ट्रेन की चपेट में आ गईं और दोनों की घटनास्थल पर ही मौत हो गई। मृतक दोनों महिलाएं आपस में देवरानी और जेठानी हैं। हादसे के बाद गांव में कोहराम मचा हुआ है।

घटना मंगलवार की सुबह लगभग करीब साढे पांच बजे फरह के गांव फतेहा के समीप हुई। यहां ट्रेन की चपेट में आकर पुष्पा पत्नि प्रहलाद व श्यामवती पत्नि जगदीश (कारपेंटर) की रेल दुर्घटना में मौत हो गई। मौत की सूचना मिलती ग्रामीण तुरंत घटनास्थल पर पहुंचे मौत की सूचना से गांव में कोहरा मच गया। दोनों महिलाओं के छोटे छोटे बच्चे हैं।

See also  अपहरण और वसूली के आरोपी पुलिसकर्मी बरी

बताया जा रहा है कि ध्यान भटकने से रेल से कट कर दोनों महिलाओं की मौत हो गई।

See also  मंगेश यादव एनकाउंटर पर बोली मायावती...कहा... भाजपा और सपा चोर-चोर मौसेरे भाई की तरह
Share This Article
Leave a Comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Advertisement