रामपुर ग्राम पंचायत में हुए कार्यों की मिली थी शिकायत
अग्रभारत
मथुरा। विकासखंड मथुरा की ग्राम पंचायत रामपुर में पिछले दो सालों के दौरान कराए गए मनरेगा के कार्य में अनियमिता और डुप्लीकेसी की शिकायत ग्रामीणों द्वारा की गई थी। शिकायत पर संज्ञान लेते हुए एक जांच टीम रामपुर पहुंची। और लगाए गए आरोपों की जांच पड़ताल की इसके बाद टीम वापस लौट गई ग्रामीणों का कहना है कि मनरेगा के कार्यों में बड़े स्तर पर भ्रष्टाचार हुआ है। जिन लोगों के मनरेगा कार्ड बनाए गए उसमें भी पारदर्शिता नहीं बरती गई हैं। कई ऐसे लोगों के कार्ड बनाए गए हैं जो नियमों के तहत नहीं आते।
ग्रामीण वासियों ने बताया कि कुछ काम मौके पर देखें जिनमें बहुत खामियां देखने को मिली जांच पूरी होने पर मिला कि जो नरेगा की पेमेंट हो रही है उन्होंने 20 प्रतिशत फर्जी पैसा निकाला जा रहा है। मौके पर पीडी मनरेगा, हरसरूप शर्मा, ग्राम सचिव एवं कंप्यूटर टेक्नीशियन मौजूद रहे।