Mathura News: ट्रक ने बाइक सवार तीन को रौंदा, दो की मौके पर मौत, एक घायल

Deepak Sharma
2 Min Read

 मथुरा (छटीकरा) : मथुरा के थाना जैंत क्षेत्र में एक गंभीर सड़क हादसे में ट्रक ने बाइक सवार तीन लोगों को टक्कर मार दी, जिससे दो लोगों की मौके पर ही मौत हो गई जबकि एक व्यक्ति गंभीर रूप से घायल हो गया।

घटना सोमवार सुबह करीब 8 बजे जैंत कट पर हुई, जब महिला भगवानदेई (पत्नी मन्नू) और दो अन्य लोग छटीकरा जाने के लिए ऑटो के इंतजार में खड़े थे। इस दौरान रामबाबू (पुत्र जगनी) और सूबसेन (पुत्र खजानी) ने महिला को लिफ्ट देने के लिए अपनी बाइक रोकी। तभी पीछे से आए तेज गति ट्रक ने बाइक को चपेट में ले लिया।

See also  यूपी में स्वास्थ्य विभाग में बड़ा फेरबदल, चार जिलों में नए सीएमओ तैनात

इस दर्दनाक हादसे में महिला भगवानदेई और सूबसेन की मौके पर ही मौत हो गई। वहीं, बाइक चालक रामबाबू गंभीर रूप से घायल हो गया, जिसे तुरंत निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया।

हादसे की सूचना मिलते ही जैंत के ग्रामीण घटनास्थल पर पहुंचे और आक्रोशित होकर हाईवे जाम करने का प्रयास किया। थाना प्रभारी अश्वनी कुमार ने मौके पर पहुंचकर ग्रामीणों को समझाकर उन्हें शांत कराया। मृतकों का पंचनामा भरकर शव पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया।

बताया जा रहा है कि सूबसेन और भगवानदेई गोपालगढ़ में ठाकुर जी के वस्त्र बनाने का कार्य करते थे, जबकि रामबाबू गोपालगढ़ में फर्नीचर का व्यवसाय करते थे। इस घटना से क्षेत्र में शोक का माहौल है।

See also  डाॅ. जयदीप मल्होत्रा इनसर्ग कीं अध्यक्ष निर्वाचित, 2024-25 में संभालेंगी स्त्री रोग विशेषज्ञों की बड़ी संस्था की कमान

 

 

 

See also  महाकुम्भ 2025 में दिखेगी 'स्वच्छ सुजल गांव' की तस्वीर, जल जीवन मिशन के तहत बुंदेलखंड में आए बदलाव की कहानी
Share This Article
Leave a comment