छटीकरा। खबर से बौखलाई महिला ने लगाया अवैध वसूली का आरोप। आपको बता दे कि पर्दाफाश के ब्यूरो चीफ मनीष कुमार शर्मा पत्रकार पर अवैध वसूली का आरोप लगा है। जिस के संदर्भ में मथुरा एसएसपी से मुलाकात की। पत्रकार मनीष कुमार शर्मा ने पत्रकारों से बातचीत करते हुए बताया कि एक अवैध निर्माण जो कि वृंदावन में आश्रम है जिसका सच दिखाने पर मेरे ऊपर आरोप लगाया जा रहा है। खादर की जमीन पर 1200 वर्ग गज मे बिना नक्शे व बिना परमिशन के निर्माण कराया जा रहा है। करोड़ों का खेल चल रहा है। बड़े बड़े माफिया इसमें पड़े है। बस यही सच दिखाने पर आज आरोप लग रहे है।तत्काल सभी विभाग इसकी जांच करे। जबकि यह प्रशासन द्वारा बंद कराया गया था । दोबारा से इसमें कार्य शुरू हुआ। जिसकी खबर दिखाई गई थी। ऐसे झूठे आरोपों से अपनी खबर बंद नहीं कर सकता। पत्रकार मनीष शर्मा का कहना है कि। चाहे कितने भी झूठे आरोप लग जाए लेकिन मेरी खबर सच्चाई दिखाने से नहीं रुकेगी।
ये भी पढें… बेबसीः महिला ने दवा बात कर दो बेटियों संग खाया जहर
ये भी पढें… Mathura : वेलेंटाइन डे पर पति ने पत्नी को मारी गोली, मौत