- जनवरी में जारी है मुठभेड़ का सिलसिला, इस महीने हुई 12 मुठभेड़
- जनवरी में एक दर्जन मुठभेड़, डेढ़ दर्जन से अधिक बदमाश गिरफ्तार
मथुरा। जनवरी में बदमाशों के साथ पुलिस की मुठभेड़ का सिलसिला जारी है। जनवरी महीने में 28 जनवरी की रात तक एक दर्जन पुलिस मुठभेड़ हो चुकी हैं। जिनमें डेढ दर्जन के करीब बदमाशों को गिरफ्तार किया गया है। इनामी, गैंगस्टर और वांछित इनामी बदमाश पुलिस के निशाने पर हैं। 28 जनवरी की रात को पुलिस की बदमाशों के साथ दो मुठभेड़ हुईं। 25 हजार के इनामी गैंगस्टर साहून और शातिर वाहन चोर सोनू को पुलिस ने इस दौरान गिरफ्तार किया। तीन जनवरी की रात को पुलिस की नए साल में पहली मुठभेड़ हुई थी। इसके बाद यह सिलसिला लगातार जारी है।
28 जनवरी की रात तक पुलिस की एक दर्जन मुठभेड़ हो चुकी थीं। फरह व सर्विलांस टीम ने इमरान पुत्र तस्लीम निवासी स्टेट बैंक वाली गली रफीक नगर कोतवाली हापुड़ को रैपुरा जाट पुल के नीचे से गिरफ्तार किया था। 21 जनवरी की रात को पुलिस की दो मुठभेड़ हुई। इस दौरान पुलिस ने सुरीर क्षेत्र से 50 हजार के इनामी अंतरराज्यीय बदमाश बग्गा सहित चार बदमाशों को पुलिस ने दबोचा। दूसरी मुठभेड़ में महावन क्षेत्र में हुई।
शुक्रवार की रात को पुलिस और बदमाशों के बीच इस महीने आठवीं मुठभेड़ हुई। पुलिस ने इस बार मुठभेड़ के बाद दानवीर उर्फ दानी पुत्र अजीत निवासी कामर थाना कोसीकलां को गिरफ्तार किया है। मथुरा पुलिस की तीन जनवरी की रात से 21 जनवरी की रात तक 10 मुठभेड़ हो चुकी थीं। मुठभेड़ के दौरान कई बदमाश भाग निकलने में सफल रहे। पुलिस इनकी तलाश में जुटी है।