मथुरा: 2200 लीटर मिलावटी पेट्रोलियम पदार्थ के साथ दो युवक गिरफ्तार

Komal Solanki
1 Min Read
मिलावटी पेट्रोलियम पदार्थ के साथ पकडे गये युवक। फोटो अग्र भारत

मथुरा: पुलिस ने मिलावटी पेट्रोलियम पदार्थ ले जा रहे दो युवकों को गिरफ्तार किया है। उनके कब्जे से एक पिकअप गाड़ी में करीब 2200 लीटर मिलावटी पेट्रोलियम पदार्थ बरामद हुआ।

प्रभारी निरीक्षक थाना हाईवे आनंद कुमार शाही, निरीक्षक अपराध थाना हाईवे उमेश कुमार, और उप निरीक्षक विदित कुमार की अगुवाई में पुलिस टीम ने भरतपुर तिराहा के पास कार्रवाई की। गिरफ्तार किए गए अभियुक्तों में सुरेश, पुत्र प्रेम सिंह चौहान, निवासी ग्राम आझई (ब्लाक चौमुहां, थाना जैत) और रवि चौहान, पुत्र लफ्फुस, निवासी ग्राम कछला (थाना उझियानी, जनपद बदायूं) शामिल हैं।

पुलिस ने इन दोनों को शाम करीब छह बजे भरतपुर तिराहा के पास से पकड़ा। उनके खिलाफ बरामदगी के आधार पर आवश्यक वस्तु अधिनियम 1955 की धारा 3/7 के तहत मामला दर्ज किया गया है। आवश्यक वैधानिक कार्यवाही के बाद उन्हें जेल भेज दिया गया है।

See also  जीएसटी अफसर बनकर तो नहीं घूम रहे सपाई, भाजपा विधायक अनिल सिंह के बयान पर सपा ने दिया जवाब

यह कार्रवाई अवैध पेट्रोलियम पदार्थों के कारोबार पर कड़ी नजर रखने के लिए की गई है, और पुलिस ने इस तरह के और मामलों को रोकने के लिए अपनी vigilance बढ़ाने का आश्वासन दिया है।

 

 

 

 

See also  Agra News : रेस्टोरेंट में मारपीट और हमले के आरोपी घूम रहे खुलेआम
Share This Article
Leave a Comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Advertisement