मथुरा : 24 दिन से लापता इकलौती बेटी की तलाश में भटक रहा पिता, -पुलिस से फिर मिला सिर्फ बरामदगी की आश्वासन

Jagannath Prasad
2 Min Read
मथुरा : 24 दिन से लापता इकलौती बेटी की तलाश में भटक रहा पिता, -पुलिस से फिर मिला सिर्फ बरामदगी की आश्वासन

अग्र भारत संवाददाता

मथुरा। इकलौती बेटी की तलाश में पिता दर दर भटक रहा है। 24 दिन पहले बेटी अचानक गायब हो गई। इसके बाद पिता ने खोजबीन शुरू की तो पता चला कि उसकी की कॉलोनी में किराए पर रह रहा एक युवक बेटी को बहला फुसला कर ले गया है। इसके बाद पिता ने थाना जमुनापार में नामजद तहरीर दी। तहरीर के आधार थाना जमुनापार पर अभियोग पंजीकृत कर लिया गया और पिता को जल्द उसकी बेटी की बरामदगी का आश्वासन देकर घर वापस भेज दिया गया। इसके बाद एक एक कर 24 दिन गुजर गये। पिता हर दिन थाने आकर गुहार लगाता रहा और हर बार उसे जल्द बरामगदी की आश्वान देकर वापस भेजा जाता रहा। पीड़ित पिता बुधवार को फिर थाने पहुंचा। समय गुजरने के साथ पिता का घैर्य भी जवाब दे रहा है।

See also  निजी अस्पतालों की अवैध एंबुलेंसों पर कार्रवाई, 2 सीज

इंडियन बैंक का सिकंदरा, आगरा में दो दिवसीय ‘संपत्ति मेला’: NPA संपत्तियों पर विशेष अवसर!

पीड़ित ने पुलिस को बताया कि बेटी को ले जाने वाला युवक आपराधिक प्रवृत्ति का है। इससे पहले भी जेल जा चुका है। उसकी बेटी के साथ कोई भी अनहोनी हो सकती है। पुलिस बार बार दोनों के बालिग होने का हवाला भी दे रही है। पीड़ित पिता ने कहा कि पुलिस यह तो सुनिश्चित करे कि उसकी बेटी सुरक्षित है। उसकी इकलौती संतान है। पैसे के लालच में बेटी के साथ कुछ भी हो सकता है। बेटी के पिता का कहना है कि 25 मई को शाम को उनकी बेटी अपनी नानी के यहां आनंदपुरम कॉलोनी यमुनापार में आई थी। वहीं से रात्रि करीब 11.15 बजे जमुना विहार कॉलोनी में किराए पर रहने वाला युवक जो कि गढ़ी आशा थाना मांट मथुरा का मूल निवासी है, बेटी को बहला फुसलाकर अपने अज्ञात साथियों के सहयोग से ले गया 26 मई को थाना जमुनापार में तहरीर दी। इसके बाद यकायक युवक के परिजन भी गायब हो गये।

See also  राष्ट्रीय ब्राह्मण महासंघ मनाएगा भगवान परशुराम जन्मोत्सव, कवि सम्मेलन होगा मुख्य आकर्षण
Share This Article
Leave a Comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Advertisement