जीके में मयंक, यशिका, करन, उन्नति रहे अव्वल, एसकेएस आर्गेनाइजेशन का पुरस्कार वितरण समारोह सम्पन्न

1 Min Read

फतेहपुर सीकरी। एसकेएस आर्गेनाइजेशन के सातते संस्कृतिक एंव पुरस्कार वितरण समारोह में बच्चो ने अपनी प्रस्तुतियों से मन मोह लिया, विगत दिनों मेहंदी, जीके, चित्रकला, कैरम एंव लूडो प्रतियोगिता के सफल प्रतियोगिताओं को पुरूष्कृत कर सम्मानित किया गया। कार्यक्रम का शुभारंभ अतिथियों ने मां सरस्वती चित्र समक्ष दीप प्रज्जवल कर किया गया।

इस मौके पर संस्था द्वारा सामान्य ज्ञान प्राथमिक वर्ग में मयंक शर्मा, राघव राजपूत, कार्तिक शर्मा, जूनियर में याशिका, इशान, स्वास्तिक, सीनियर में उन्नति, संभवी, पार्थ गोयल, मेहंदी में सीनियर (यू) में खुशी गर्ग, अंकिता, प्रियांशी अग्रवाल, सीनियर(एच) प्रिंशी, खुश, सुरभी, चित्रकला में कृष्णा, वर्षा, आराध्या को प्रथम द्वितीय तृतीय घोषित कर पुरूष्कृत किया गया।

लूडो में इब्राहिम, हिमांशू कैरेम में यशिका एंव चिंकी गोयल प्रथम द्वितीय रहे।

कार्यक्रम में चैयरमेन शबनम मौहम्मद इस्लाम, अरशद फरीदी, नैमीचन्द गर्ग, अंजय गोयल, बॉबी तिवारी, गोविन्द गोयल, हनी गोयल, राहुल घाटी, डा0 भूरी सिंह, विपिन अग्रवाल, विनोद पचौरी, डा0 मुस्तकीम, गौरव जिन्दल, राकेशन वर्मा अतिथियों का सम्मान किया गया।

कार्यक्रम का संचालन राधेश्याम गर्ग एंव नवीन वर्मा ने किया तथा संस्था के आकाश गोयल, आशू गोयल, मयंक, स्पर्श गर्ग, रजत गोयल, नवनीत गर्ग, दीपेन्द्र, सचिन खण्डेलवाल आदि का सहयोग रहा।

Share This Article
Leave a comment

Leave a ReplyCancel reply

error: AGRABHARAT.COM Copywrite Content.
Exit mobile version