महापौर ने राहुल नगर की जनता को दिया तोहफा: 1.5 करोड़ की सड़क और नाले का उद्घाटन

Vinod Kumar
3 Min Read

आगरा। वार्ड 42 राहुल नगर में महापौर हेमलता दिवाकर कुशवाह और पार्षद रवि कुमार करोतिया द्वारा सड़क और नाले का उद्घाटन किया गया। यह निर्माण कार्य करीब 650 मीटर लंबी सड़क और नालों का था, जिसका कुल खर्च 1.5 करोड़ रुपये था। इस परियोजना के पूरा होने से वार्ड 42 के विभिन्न इलाकों में रहने वाली करीब 10,000 लोगों को इसका सीधा लाभ मिलेगा।

सड़क और नाले के उद्घाटन से क्षेत्रवासियों को मिली राहत

पार्षद रवि कुमार करोतिया के अथक प्रयासों के परिणामस्वरूप शारदा विहार, जहारपुरी, दुबे विहार, कंचन विहार, दुर्गा बिहार, ममता विहार, शारदा विहार फेस 2, शारदा विहार फेस 3 जैसे क्षेत्र अब बेहतर सड़क और नाली व्यवस्था से लैस हो गए हैं। क्षेत्रीय निवासियों ने महापौर हेमलता दिवाकर कुशवाह और पार्षद रवि कुमार करोतिया का आभार व्यक्त किया, क्योंकि इस परियोजना ने उनके जीवन को बहुत आसान बना दिया है।

See also  आगरा चैंबर अध्यक्ष अतुल गुप्ता ने कार्यकाल के अंतिम दिन अपनी उपलब्धियां बताईं

महापौर हेमलता दिवाकर कुशवाह का क्षेत्रीय जनता से संवाद

महापौर हेमलता दिवाकर कुशवाह ने सड़क का उद्घाटन करते हुए कहा कि भाजपा सरकार “सबका साथ, सबका विकास” की नीति पर कार्य कर रही है। उनकी प्राथमिकता हर वर्ग के विकास की है। महापौर ने बताया कि वार्ड 42 में कई जर्जर मार्गों को दुरस्त किया जा चुका है और शेष मार्गों पर भी जल्द ही काम शुरू किया जाएगा। उन्होंने क्षेत्रीय जनता से यह वादा किया कि जिन गलियों में अभी काम नहीं हुआ है, उन्हें जल्द ही ठीक कर दिया जाएगा।

महापौर ने मूलभूत सुविधाओं का दिया आश्वासन

महापौर हेमलता दिवाकर कुशवाह ने यह भी कहा कि उनका उद्देश्य क्षेत्रीय लोगों को सभी बुनियादी सुविधाओं – जैसे कि सड़क, पानी, बिजली – का सुचारू रूप से लाभ दिलाना है। क्षेत्रीय निवासियों ने कुछ समस्याओं का जिक्र किया, जिनके समाधान का आश्वासन महापौर और पार्षद ने दिया।

See also  झाँसी में आदमखोर लकड़बघ्घे की दहशत: घायल लकड़बघ्घे की रेस्क्यू के बाद मौत, ग्रामीणों में डर का माहौल

समाज के विभिन्न सदस्यों की उपस्थिति

इस उद्घाटन समारोह में मण्डल अध्यक्ष राहुल जैन, अन्नू दुबे, ओमप्रकाश गोला, टी एन सिंह चौहान, मनोज चौहान, करण सिंह, प्रदीप कौशिक, आकाश, अरुण ठाकुर, दीपक ठाकुर और राजकुमार सहित अन्य कई क्षेत्रीय लोग उपस्थित थे।

See also  आगरा: ताजमहल के पास टैक्सी चालक का उत्पात, दो भाइयों पर हमला, एक की टांग तोड़ी
Share This Article
Leave a Comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Advertisement