फ़िरोज़ाबाद (नरेंद्र वशिष्ठ ) । फिरोजाबाद के स्वशासी राज्य चिकित्सा महाविद्यालय में एमबीबीएस प्रथम वर्ष की छात्रा एक सप्ताह से लापता है। छात्रा के पिता ने थाने में गुमशुदी दर्ज कराई है।
थाना नारखी क्षेत्र निवासी 23 वर्षीय युवती 11 जनवरी को तीन दिन का अवकाश लेकर चली गई थी, लेकिन वह घर नहीं पहुंची। जब उसके पिता को इस बात का पता चला तो उन्होंने खोजबीन शुरू कर दी। खोजबीन करने के दौरान उन्होंने एक मोबाइल फोन से बात की तो वह नंबर लखनऊ के किसी युवक का था। इसके बाद वह फोन स्विच ऑफ हो गया। उससे कोई बात नहीं हुई। जिससे परिजन चिंतित हैं। उन्होंने थाना पहुंचकर घटनाक्रम की जानकारी पुलिस को दी। पुलिस ने गुमशुदी दर्ज कर युवती की तलाश शुरू कर दी है।
युवती के पिता ने बताया कि उनकी बेटी का नाम प्रियंका है। वह एमबीबीएस प्रथम वर्ष की छात्रा है। वह 11 जनवरी को तीन दिन का अवकाश लेकर घर से निकली थी। वह कह रही थी कि वह अपने किसी दोस्त के घर जा रही है। लेकिन वह घर नहीं पहुंची। जब हमने उसका फोन किया तो वह स्विच ऑफ था। हमने उसके दोस्त के घर भी संपर्क किया, लेकिन वहां भी कोई जानकारी नहीं मिली। हमने थाने में गुमशुदी दर्ज कराई है। पुलिस ने उसकी तलाश शुरू कर दी है।
पुलिस ने बताया कि युवती की गुमशुदी की सूचना मिली है। पुलिस उसकी तलाश कर रही है। जल्द ही उसे खोज लिया जाएगा।
