आगरा (किरावली) ।तहसील क्षेत्र के कस्बा अछनेरा के अंतर्गत मंदिरों के निकट अवैध रूप से संचालित मीट की दुकानों से नगर में असंतोष गहराता जा रहा है। क्षेत्रीय लोग बार-बार शिकायत कर रहे हैं, लेकिन प्रशासन अनसुना कर रहा है। नगर के लक्ष्मण जी मंदिर, नई सैमरी मंदिर, बड़े हनुमानजी मंदिर और रेलवे शिव मंदिर के रास्ते पर मौजूद मीट की दुकानों से उठती दुर्गंध ने राहगीरों और स्थानीय निवासियों का जीवन दूभर कर दिया है। लोग मजबूरन नाक बंद कर रास्ते से गुजरते हैं।
कई धार्मिक संगठनों और स्थानीय निवासियों ने डीएम, पुलिस आयुक्त और अन्य अधिकारियों से इन दुकानों को आबादी क्षेत्र से हटाने की मांग की है। बावजूद इसके, कोई ठोस कार्यवाही नहीं की गई है। स्थानीय भाजपा मंडल अध्यक्ष गुलशन गर्ग ने सभासदों के साथ मिलकर ईओ अछनेरा अरुण कुमार यादव को ज्ञापन भी सौंपा, लेकिन अभी तक सिर्फ खानापूर्ति की गई है। शिकायतों के बावजूद पुलिस द्वारा मीट दुकानदारों को केवल सफाई बनाए रखने की हिदायत देकर मामले को निपटा दिया गया।
सरकार के निर्देशों की उड़ रही धज्जियां
योगी सरकार द्वारा जारी निर्देशों के बावजूद मंदिरों के पास खुलेआम मीट की बिक्री हो रही है। प्रशासन की उदासीनता के चलते धार्मिक स्थलों की पवित्रता पर संकट मंडरा रहा है। क्षेत्रीय लोग गुस्से में हैं कि आखिर कब इन दुकानों पर प्रशासन द्वारा रोक लगाई जाएगी?
शिकायतकर्ताओं को मिल रही धमकियां
शिकायत करने वाले निवासियों पर अब दबाव भी बनाया जा रहा है। मीट शॉप संचालकों के गुर्गे शिकायतकर्ताओं को धमका रहे हैं और कुछ सभासदों को प्रलोभन देने का प्रयास भी हो रहा है। स्थानीय लोग अब इस मामले को लेकर मुख्यमंत्री तक पहुंचने की तैयारी में हैं।