मैनपुरी – घिरोर,आगामी त्यौहार मोहर्रम को लेकर शांतिपूर्ण ढंग से संपन्न कराने के उद्देश्य से थाना घिरोर परिसर में मंगलवार को पीस कमेटी की बैठक का आयोजन किया गया। बैठक की अध्यक्षता एसडीएम प्रसून कश्यप ने की।
एसडीएम प्रसून कश्यप ने कहा कि सभी पर्व और त्योहार भाईचारे व सौहार्द के साथ मनाए जाएं। किसी भी तरह की नई परंपरा शुरू करने की अनुमति नहीं दी जाएगी। साथ ही विद्युत विभाग से आए अवर अभियंता से झुकी हुईं केबिलों को सही करने का निर्देश दिया। साथ ही साफ सफाई की व्यवस्था के लिए नगर पंचायत को अवगत कराया।
थाना प्रभारी विनोद कुमार ने ताजिया की ऊंचाई सीमित रखने और उसे परंपरागत रूट से ही निकालने की अपील की। उन्होंने क्षेत्र से आए सभी संभ्रांत लोगों और ग्राम प्रधानों का आभार भी जताया। वही यदि किसी को कोई समस्या है तो वह पुलिस से संपर्क कर सकता है। इस अवसर पर चेयरमैन यतेन्द्र जैन,ग्राम प्रधान आराम सिंह, कल्लू यादव,सतीश मधुप, संजय शर्मा, अतीक अहमद, अलीदराज नियाजी, जेई पंकज कनौजिया, मुन्ने खां नियाजी, आजिल फारुकी, अरशद रजा,अनवार, विकास यादव, विष्णु भदौरिया, भानु प्रताप , धर्मेन्द्र सिंह, दिनेश चन्द्र,संजय यादव, आदि लोग मौजूद थे।