Agra News: अग्रवन में कल होगा मेगा रक्तदान शिविर का आयोजन

अग्रवन में कल होगा मेगा रक्तदान शिविर का आयोजन

Sumit Garg
2 Min Read

आगरा – रक्तदान को महादान कहा जाता है और जरूरत के समय अगर किसी व्यक्ति को रक्त मिल जाए तो उसकी जान बचाई जा सकती है।

18 मई दिन रविवार को समय 9 से 3 बजे तक अग्रवन वाटर वर्क्स आगरा में एक महा रक्तदान शिविर का आयोजन किया जा रहा है. इस शिविर से एक तरफ बड़ी मात्रा में रक्त संग्रहित होगा और दूसरी ओर जरूरत के समय लोगों को आसानी से रक्त मिल सकेगा।

लोकहितम चैरिटेबल ब्लड सेंटर के 15वे स्थापना दिवस पर कल 18 मई को लीड्स अप समूह रक्तदान फाउंडेशन के द्वारा भारतीय सेना को समर्पित महा रक्तदान शिविर लगाया जाएगा।

See also  आगरा : पंचायत में घोटाला: सरकारी धन की बंदरबांट, प्राइमरी स्कूल आज भी बदहाल

हितार्थ आगरा लीड्स अप समूह रक्तदान फाउंडेशन के रोबिन गुप्ता ने अपील करते हुए कहा कि सभी रक्तवीर देश के महान सैनिकों के लिए स्वैच्छिक रक्तदान कर देश के प्रति अपना फर्ज निभाएं।आप सभी रक्तवीर साथियों एवं सहयोगियों का स्वागत है सहयोग करे रक्तदान करे रक्तदान करके देखो अच्छा लगता है।

रक्त की आवश्यकता हर समय बनी रहती है

एक इंसान की जान बचाने के लिए रक्त बेहद जरूरी होता है. इसी वजह से समय-समय पर आगरा में ऐसे रक्तदान शिविरों का आयोजन किया जाता है। इस शिविर का मुख्य उद्देश्य यही है कि जरूरत पड़ने पर हमारे पास पर्याप्त मात्रा में रक्त उपलब्ध हो. रक्त की एक-एक बूंद किसी की जिंदगी बचा सकती है।

See also  आज़मीन ए हज–2024 के लिए पहली किश्त का किया निर्धारण–मुदस्सिर कुरैशी
Share This Article
Follow:
प्रभारी-दैनिक अग्रभारत समाचार पत्र (आगरा देहात)
Leave a Comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Advertisement