आगरा: आगरा बार एसोसिएशन की कार्यकारिणी की बैठक में अहम निर्णय लिया गया, जिसमें नए सदस्यों के लिए सदस्यता प्रक्रिया शुरू कर दी गई है। अब आगरा में नए अधिवक्ता पूरे साल भर आगरा बार एसोसिएशन के सदस्य बन सकते हैं। इस प्रक्रिया के तहत अधिवक्ता सदस्यता फार्म भरकर बार के कार्यालय में जमा कर सकते हैं।
आगरा बार एसोसिएशन के नए संविधान के तहत सदस्यता
आगरा बार एसोसिएशन अब बार काउंसिल ऑफ उत्तर प्रदेश (यूपी) के मॉडल बायलॉज से संचालित हो रही है। इसका मतलब है कि बार एसोसिएशन के सभी कार्य और नियम अब यूपी बार काउंसिल द्वारा निर्धारित मानकों के अनुरूप होंगे।
आगरा बार एसोसिएशन के अध्यक्ष सुभाष बाबू परमार ने बताया कि कार्यकारिणी की बैठक में यह निर्णय लिया गया कि नए अधिवक्ताओं के लिए आगरा बार एसोसिएशन की सदस्यता शुरू की जाएगी। इसके लिए एक नया संविधान तैयार किया गया है, जिसके तहत पूरे साल भर सदस्यता प्रक्रिया चलती रहेगी। नए सदस्यता फार्म सोमवार से बार के कार्यालय से उपलब्ध होंगे।
सदस्यता फार्म प्राप्त करने की प्रक्रिया
आगरा बार एसोसिएशन की सदस्यता के लिए इच्छुक अधिवक्ता अब बार के कार्यालय से सदस्यता फार्म प्राप्त कर सकते हैं। यह फार्म पूरे साल उपलब्ध रहेगा, ताकि जो भी अधिवक्ता इस संस्था का हिस्सा बनना चाहते हैं, वे आसानी से सदस्यता ले सकें।
बैठक में मौजूद सदस्य
बैठक में बार एसोसिएशन के कई प्रमुख सदस्य मौजूद थे। इसमें बार के सचिव विनोद कुमार शुक्ला, वरिष्ठ उपाध्यक्ष सीएल अरोरा, संयुक्त सचिव देवेन्द्र सिंह धाकरे, संयुक्त सचिव साहित्य एवं क्रीड़ा अनुपम भारद्वाज, कार्यकारिणी सदस्य मानिक चंद्रा, हेमेन्द्र शर्मा समेत अन्य सदस्य भी शामिल थे।
आगरा बार एसोसिएशन के नए संविधान और सदस्यता प्रक्रिया से संस्था को मजबूती मिलेगी और अधिक से अधिक अधिवक्ता इस संस्था से जुड़ने के लिए प्रेरित होंगे। यह कदम संगठन को और भी सशक्त बनाने के साथ-साथ आगरा के न्यायिक व्यवस्था में सुधार की दिशा में एक महत्वपूर्ण पहल साबित होगा।