झाँसी उत्तर प्रदेश
सुल्तान आब्दी
पूर्व केन्द्रीय ग्रामीण विकास राज्य मंत्री द्वारा मुख्यमंत्री, उ0प्र0 सरकार लखनऊ को संबोधित ज्ञापन जिलाधिकारी, को सौंपा जिसमें अवगत कराया गया कि
झांसी जिले में प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना के अंतर्गत वर्ष 2023-24 (खरीफ एवं रबी) में व्यापक स्तर पर भ्रष्टाचार, फर्जीवाड़ा और नियमों का घोर उल्लंघन हुआ है, जिसकी पुष्टि स्थानीय समाचार पत्रों में प्रकाशित तथ्यों से भी होती है।
झांसी जिले के वास्तविक पात्र किसानों, जिनकी फसल नष्ट हुई, उन्हें बीमा की राशि का भुगतान नहीं किया गया है।
जिन व्यक्तियों के नाम कृषि भूमि नहीं है उनको भुगतान कर दिया गया है।
बंजर ज़मीन और सरकारी ज़मीन पर फसल बीमा का भुगतान किया गया है।
कई किसानों को एक-एक, दो-दो, या तीन-तीन रूपये जैसे भुगतान अपमानजनक भुगतान किए गए हैं।
बीमा कम्पनियों द्वारा भूमि सत्यापन, फसल सत्यापन और पात्रता की जांच नहीं की गयी जबकि यह उनकी वास्तविक और कानूनी जिम्मेदारी भी है।
जब यह घोटाला उजागर हुआ तो जांच के नाम पर वास्तविक किसानों का भुगतान रोक दिया गया।
यह सीधे-सीधे किसानों के अधिकारों का हनन है और यह केवल आर्थिक घोटाले का नहीं बल्कि किसानों के संवैधानिक और वैधानिक अधिकारों, लोक धन की लूट और पूरी तौर पर धोखाधड़ी का मामला है।
इस विषय में उन्होंने मांग की है कि पूरे प्रकरण की सीबीआई या हाईकोर्ट की निगरानी में एसआईटी गठित की जाए तथा बीमा कम्पनी, कृषि विभाग तथा राजस्व विभाग के अधिकारियों की भूमिका की स्वतंत्र जांच की जाय और दोषियों के खिलाफ एफआईआर दर्ज कर राशि की वसूली, भ्रष्ट अधिकारियों कर्मचारियों की नौकरी से वर्खास्तगी और बीमा कंपनियों के लाइसंेस रदद किये जाने की कार्यवाही की जाए।
उन्होंने यह भी मांग है कि वास्तविक पात्र किसानों को ब्याज सहित फसल बीमा राशि और मानसिक तथा आर्थिक क्षतिपूर्ति का भुगतान किया जाए।
उन्होंने यह भी लिखा कि हम आशा करते हैं कि इस गंभीर विषय को किसानों के सम्मान और न्याय से जोड़ कर देखेंगे और त्वरित निर्णय लेकर उचित आदेश जारी कर अनुग्रहित करेंगे।
इस मौके पर पूर्व सांसद चंद्रपाल सिंह यादव, ज़िलाध्यक्ष देशराज रिछारिया, पूर्व जिलाध्यक्ष योगेंद्र सिंह परीछा, अखिलेश गुरुदेव, राशि साहू, अरविन्द सिंह, बलवान सिंह यादव, जगमोहन मिश्रा, आशु ठाकुर, बलराम सिंह, अमीर चाँद आर्य, शैलेन्द्र कुमार शीलू, सुनील, गजेंद्र यादव,अनिल रिछारिया, मज़हर अली और अनेकों लोग उपस्थित रहे।
