आगरा: ताजगंज में मुस्लिम युवक की हत्या और भड़काऊ वीडियो वायरल होने के मामले में आरोपियों की गिरफ्तारी में हो रही देरी को लेकर सर्व समाज हित सेवा समिति ने चिंता व्यक्त की है। समिति ने जिलाधिकारी आगरा के माध्यम से उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ को एक ज्ञापन सौंपा है, जिसमें तत्काल कार्रवाई की मांग की गई है।
समिति के अध्यक्ष मोहम्मद कामिल अबुल उलाई ने ज्ञापन में कहा है कि हत्या के आरोपी और भड़काऊ वीडियो वायरल करने वाले मनोज चौधरी राणा अभी तक पुलिस की गिरफ्त से बाहर हैं। उन्होंने आशंका जताई कि क्या आगरा शहर और देश की फिजा खराब करने की साजिश रची जा रही है?
ज्ञापन में मांग की गई है कि आरोपियों के खिलाफ राष्ट्रीय सुरक्षा अधिनियम (एनएसए) के तहत कठोर कानूनी कार्रवाई की जाए और उन्हें तत्काल गिरफ्तार कर जेल भेजा जाए। इससे शहर में शांति व्यवस्था बनाए रखने में मदद मिलेगी।
ज्ञापन सौंपते समय सर्व समाज हित सेवा समिति की टीम के साथ ज़ेद साबरी, महज़र हुसैन, वसीम कुरैशी, अमन खाँ, फ़तेह खान, करीम खान आदि मौजूद रहे।