खेरागढ – बालू खनन माफिया खेरागढ़ पुलिस में शनिवार को सुबह करीब आठ मूठभेड हो गई। खनन माफिया चम्बल से भरे ट्रेकटरो ले कर जा रहे थे ट्रेकटरो की सूचना मिलने पर खेरागढ पुलिस ने खनन माफियाओ का पीछा किया। जिस में खनन माफियो ने पुलिस की गाड़ी को टक्कर मारने के बाद तमंचे से फायरिंग कर दी जिस में एक पुलिस कर्मी को गोली लगने से घायल हो गया पुलिसकर्मी को आगरा रैफर कर दिया गया है |
कई राउंड हुई फायरिंग
सूचना पर पहुंची पुलिस पर खनन माफियो ने हमला बोल दिया। जिस में एक बाद एक कई राउंड फायरिंग खोल दी जिस में पुलिसकर्मी अजय कुमार को कान के पास गोली लगने से पुलिस को मौके से दूरहट अपना बचाव करना पड़ा इतने में खनन माफिया भागने ने में सफल रहे।
पुलिस कर्मी कान के पास लगी गोली
चम्बल (बालू ) से भरे ट्रेकटरो का पीछा कर रहे पुलिसकर्मी अजय कुमार को कान के पास गोली लगने से गंभीर रूप से घायल हो गया जिस को बिना देरी किये इलाज के आगरा रैफर कर दिया गया है। वही खनन माफियो की तलाश में पुलिस जुटी हुई है।