झाँसी उत्तर प्रदेश
सुल्तान आब्दी
कब्जामुक्त सम्पत्ति का सम्पूर्ण रिकार्ड सुरक्षित रखें: राज्य मंत्री *
*प्रधानमंत्री आवास योजना 2.0 के अन्तर्गत अधिक से अधिक पात्र लाभार्थियो को लाभ दिलायें*
राज्य मंत्री, नगर विकास, शहरी समग्र विकास, नगरीय रोजगार एवं गरीबी उन्मूलन विभाग, उ०प्र० की अध्यक्षता में नगर निगम, झाँसी एवं नगर निकायों की बैठक सर्किट हाउस में सम्पन्न*
झासी आज जनपद में स्थित सर्किट हाउस में नगर विकास, शहरी समग्र विकास, नगरीय रोजगार एवं गरीबी उन्मूलन विभाग, उ०प्र० सरकार के राज्य मंत्री राकेश कुमार राठौर “गुरु” जी की अध्यक्षता में नगर निगम, झाँसी एवं नगर निकायों की बैठक आहूत की गई। सर्वप्रथम महापौर द्वारा मंत्री को पुष्पगुच्छ भेट कर सम्मान किया गया।
बैठक में राज्य मंत्री के द्वारा मुख्य रूप से नगर निगम के स्वामित्व के अधीन नगर निगम की सम्पत्ति को कब्जा मुक्त कराये जाने के सम्बन्ध में जानकारी चाही गई जिसके सम्बन्ध में अवगत कराया गया कि शासन के निर्देशानुसार समय-समय पर नगर निगम सीमान्तर्गत स्थापित तीनो जोनल ऑफिसो में उच्चाधिकारियो के दिशा-निर्देश/देख-रेख में ई०टी०एफ० टीम के माध्यम से संघन अभियान चलाकर सम्पत्ति को अतिक्रमण मुक्त कराया जाता है एवं उनका संरक्षण भी किया जाता है।
श मंत्री द्वारा निर्देश दिये गये कि कब्जा मुक्त सम्पत्ति का सम्पूर्ण रिकार्ड सुरक्षित रखा जाये। जल निगम द्वारा अमृत योजना के अन्तर्गत डाली जा रही पाईपलाईन के कारण सड़क खोदी जाती है, जिसके सुरक्षा की दृष्टि से कार्य उपरान्त न भरने की शिकायतें प्राप्त होने पर मंत्री द्वारा जल निगम से उपस्थित मुकेश पाल, अधिशासी अभियन्ता को इस सम्बन्ध में कड़े निर्देश दिये गये, जिसके क्रम में बैठक में मौजूद अधिशासी अभियन्ता के द्वारा उक्त का संज्ञान लेते हुए उचित कार्यवाही किये जाने का आश्वासन दिया गया।
मंत्री द्वारा प्रधानमंत्री के सबका साथ सबका विकास के अन्तर्गत गरीब, असहाये एवं गरीबी रेखा से नीचे जीवन यापन करने वाले के लिए संचालित योजना प्रधानमंत्री आवास योजना 2.0 के अन्तर्गत अधिक से अधिक लाभार्थियो को उक्त योजना का लाभ दिलाये जाने हेतु जानकारी चाही गई जिसके सम्बन्ध में अवगत कराया गया कि मा० प्रधानमंत्री की सर्वोच्च प्राथमिकता को दृष्टिगत रखते हुए उक्त योजना में आवेदनकर्ताओ का युद्ध स्तर पर सर्वे कराते हुए अधिक से अधिक आवेदनकर्ताओ को नियमानुसार लाभ दिलाया जा रहा है।
उक्त बैठक में महापौर बिहारी लाल आर्य, नगर आयुक्त आकांक्षा राणा, अपर नगर आयुक्त राहुल कुमार यादव एवं रौली गुप्ता, अपर जिलाधिकारी वित्त एवं राजस्व वरूण कुमार पाण्डेय, नगर निगम के समस्त अधिकारीगण, मण्डल के अधिकारीगण एवं नगर निकायों के अधिशासी अधिकारी उपस्थित हुए।
