एटा: जलेसर थाना क्षेत्र के गांव से 2 जनवरी 2025 से लापता हुई नाबालिग युवती का अभी तक कोई सुराग नहीं लग पाया है। घटना को लेकर युवती के परिजन काफी परेशान हैं। परिजनों ने करन पुत्र राजकुमार निवासी नगला सूखा पर युवती को गायब करने का आरोप लगाया है।
प्रभारी निरीक्षक डॉ. सुधीर कुमार राघव ने बताया कि अब तक थाने में इस संबंध में कोई लिखित शिकायत प्राप्त नहीं हुई है। उन्होंने स्पष्ट किया कि यदि परिजनों द्वारा शिकायत दर्ज कराई जाती है, तो मामले की जांच कर दोषियों के खिलाफ सख्त वैधानिक कार्रवाई की जाएगी।
युवती के परिजनों ने वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक श्याम नारायण सिंह से युवती को जल्द से जल्द खोजने की गुहार लगाई है। उनका कहना है कि घटना के इतने दिन बीत जाने के बाद भी कोई प्रगति न होने से वे मानसिक तनाव में हैं।