मालती मॉडर्न पब्लिक इंटर कॉलेज में चलाया गया मिशन शक्ति अभियान

Kulindar Singh Yadav
1 Min Read
मिशन शक्ति के अंतर्गत छात्राओं को जागरूक करती हुई पुलिस टीम

अंबेडकरनगर | उत्तर प्रदेश सरकार ने सीएम योगी आदित्यनाथ के नेतृत्व राज्य में लड़कियों और महिलाओं की सुरक्षा के लिए मिशन शक्ति फेज 5 शुरू करने का निर्णय हाल ही में लिया है | इसी के अंतर्गत अंबेडकर नगर जिले में पुलिस कप्तान के निर्देश पर थाना अहिरौली पुलिस द्वारा बालिकाओं की सुरक्षा, सम्मान और स्वावलंबन के लिए क्षेत्र अंतर्गत आने वाले मालती मॉडर्न पब्लिक इंटर कॉलेज में छात्राओं को जागरूक किया गया |

थाना अध्यक्ष अहिरौली सुनील कुमार के निर्देशन में भेजी गई पुलिस की महिला सिपाहियों ने छात्राओं को लैंगिक समानता, छात्राओं के साथ टॉक शो, बाल विवाह, घरेलू हिंसा, कार्य स्थल पर महिलाओं के साथ लैंगिक उत्पीड़न जैसे विषयों पर छात्राओं को जागरूक करने के साथ ही शासन द्वारा किसी आपात स्थिति में बालिकाओं के लिए उपलब्ध कराए गए विभिन्न टॉल फ्री नंबरों के बारे में भी अवगत कराया |

See also  मेरठ: एडीएम के साथ अभद्रता और धक्का-मुक्की, सपा जिला अध्यक्ष समेत 50 लोगों पर मुकदमा दर्ज

इसके अतिरिक्त थाना अध्यक्ष ने ऑपरेशन मुक्ति के संदर्भ में बताया कि यह अभियान 21 से 31 अक्टूबर तक चलाया जाएगा इसके तहत बाल विवाह तथा बाल श्रम के विरुद्ध सप्ताह भर जागरूकता एवं रेस्क्यू अभियान संचालित किया जाएगा |

See also  गुड्डू मुस्लिम के नाम से मांगी 20 लाख की रंगदारी, भेजा धमकी भरा लेटर
Share This Article
Leave a comment