बिछवा: मकर संक्रांति के पावन अवसर पर बिछवा में विभिन्न जगह कंबल और खिचड़ी का वितरण किया गया। साथ ही ब्लॉक सभागार का भी उद्घाटन किया गया।
ब्लॉक प्रांगण में आयोजित कार्यक्रम में जिला अध्यक्ष राहुल चतुर्वेदी ने कहा कि मकर संक्रांति के दिन सूर्य उत्तरायण होता है, इसलिए इस दिन को नए साल की शुरुआत माना जाता है। इस दिन गरीबों और जरूरतमंदों को कंबल और खिचड़ी बांटकर हम पुण्य का भागीदार बन सकते हैं।
क्षेत्रीय विधायक रामनरेश अग्निहोत्री ने कहा कि डबल इंजन की सरकार में हर क्षेत्र में विकास हो रहा है। गरीबों और जरूरतमंदों के लिए सरकार द्वारा कई योजनाएं चलाई जा रही हैं। मकर संक्रांति के दिन कंबल और खिचड़ी का वितरण सरकार की इन योजनाओं का एक हिस्सा है।
कार्यक्रम में डीसी मनरेगा पीसी राम, एडियो राजकमल मिश्रा, ब्लॉक प्रमुख कश्मीर सिंह राजपूत, अरविंद तोमर, क्षेत्राधिकार भोगांव सुनील कुमार सिंह, थाना अध्यक्ष अवनीश त्यागी, पंकज पांडे, टीटू दुबे, राघव दीक्षित, पूरन सिंह शास्त्री, सत्यपाल सिंह, विनय चौहान, कौशलेंद्र कुशवाहा, अनुज राजपूत, संजीव राजपूत, सुधाकर, शिवम शाक्य, राजू पांडे, राघव यादव, आदित्य यादव, रावल सिंह, प्रदीप कुमार आदि मौजूद रहे।
इसके अलावा, क्षेत्र के पावन धाम अंजनी मंदिर चौधरी देवी सिंह महाविद्यालय में ओमेंद्र यादव, स्वामी हरिदास महाराज, विपिन यादव के साथ अन्य लोगों ने 501 कंबल वितरण किए।