किरावली। पनवारी कांड में आरोपित बुजुर्गों की रिहाई के लिए विधायक चौधरी बाबूलाल ने अपनी प्रतिबद्धता निभाते हुए इलाहाबाद हाईकोर्ट में स्वयं उपस्थित होकर पैरवी की। न्यायालय में सुनवाई के दौरान पुलिस प्रशासन द्वारा आवश्यक सीडीआर (कॉल डिटेल रिकॉर्ड) प्रस्तुत न किए जाने के चलते फिलहाल जमानत प्रक्रिया आगे नहीं बढ़ सकी, जिसके कारण अगली सुनवाई की तिथि 7 जुलाई तय की गई है।

विधायक चौधरी बाबूलाल पहले ही घोषणा कर चुके थे कि वे इस मामले में निजी खर्चे पर कानूनी लड़ाई लड़ेंगे और निर्दोष बुजुर्गों को जेल से रिहा कराने हेतु हर संभव प्रयास करेंगे। हाईकोर्ट में उनकी सक्रियता ने इस वादे को धरातल पर उतार दिया है।मीडिया से बातचीत में विधायक ने कहा, मैं दिखावटी सहानुभूति में विश्वास नहीं करता। जो कहता हूं, उसे करके दिखाता हूं। जब तक मेरे क्षेत्र के निर्दोष बुजुर्ग जेल में हैं, मैं चुप नहीं बैठ सकता।स्थानीय स्तर पर विधायक की इस पहल की सराहना की जा रही है। परिजनों में भी न्याय मिलने की उम्मीद जगी है।
