आगरा: आगरा जिले के थाना सिकंदरा क्षेत्र के कस्बे रुनकता में स्थित पुलिस चौकी को थाना बनाने की मांग को लेकर फतेहपुर सीकरी विधायक चौधरी बाबूलाल ने मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ को पत्र लिखा है।
विधायक ने पत्र में बताया कि कस्बा रुनकता एक घनी आबादी वाला क्षेत्र है, जिसकी जनसंख्या लगभग 30 से 35 हजार है। इस क्षेत्र में केवल एक पुलिस चौकी है, जो क्षेत्र की सुरक्षा के लिए पर्याप्त नहीं है। रुनकता के अंतर्गत कई ग्राम आते हैं, जिनके लोगों को भी पुलिस चौकी का लाभ नहीं मिल पाता है।
विधायक ने कहा कि रुनकता में थाना बनाने की मांग काफी समय से चली आ रही है। इसके लिए भूमि भी दर्शाई जा चुकी है, लेकिन अभी तक इस मामले में कोई निर्णय नहीं लिया गया है। विधायक ने पत्र में भूमि का चयन भी दर्शाया है।
थाना बनने से क्षेत्र की सुरक्षा में होगी बढ़ोतरी
रुनकता चौकी को थाना बनने से क्षेत्र की सुरक्षा में बढ़ोतरी होगी। क्षेत्र में होने वाली आपराधिक घटनाओं पर अंकुश लगेगा। लोगों को पुलिस की तत्काल मदद मिल सकेगी। थाना बनने से क्षेत्र के लोगों को भी राहत मिलेगी।