विधायक चौधरी बाबूलाल की हुंकार ने गर्मा दिया चुनावी माहौल हजारों जनसैलाब के बीच अपने पुत्र को निर्दलीय चुनाव लड़ाने की घोषणा

Jagannath Prasad
5 Min Read

किरावली। देश की सियासत में मिनी छपरौली के नाम से विख्यात फतेहपुर सीकरी लोकसभा सीट का माहौल मंगलवार को अचानक सुर्खियों में आ गया। विगत पखवाड़े भर से क्षेत्र में जो सुगबुगाहट हो रही थी, उसकी परिणति के रूप में सियासी जंग का खुला ऐलान कर दिया गया।

आपको बता दें कि फतेहपुर सीकरी विधानसभा क्षेत्र के विधायक चौधरी बाबूलाल के पुत्र रामेश्वर चौधरी ने चौधरी रघुनाथ सिंह महाविद्यालय में होली मिलन समारोह आयोजित किया था। समारोह में पूरे लोकसभा क्षेत्र से हजारों की संख्या में लोग उमड़ पड़े। कार्यक्रम में पहुंचे लोगों को कतई उम्मीद नहीं थी कि यहां आकर बहुत बड़ा धमाका होने वाला है। मंच पर अप्रत्याशित रूप से विधायक चौधरी बाबूलाल की मौजूदगी भी लोगों को अचंभित कर रही थी। अपने छवि के अनुरूप चौधरी बाबूलाल ने भी माहौल को अपने पक्ष में भुनाने में देर नहीं की। रॉबिन हुड स्टाइल में उन्होने ऐलान कर दिया कि मेरा बेटा रामेश्वर चौधरी, अकेला मेरा बेटा नहीं है। पूरे लोकसभा क्षेत्र का बेटा है। रामेश्वर चौधरी के राजनीतिक भविष्य की जिम्मेदारी आप की है। प्रांगण में मौजूद जनता से संवाद करते हुए उन्होंने कहा कि आप सभी की सहमति हो तो चुनाव लड़ा जायेगा। भीड़ द्वारा सामूहिक सहमति देते हुए चौधरी बाबूलाल रौ में आ गए। उन्होंने भरी भीड़ के बीच ऐलान कर दिया कि मेरा बेटा रामेश्वर चौधरी निर्दलीय चुनाव लड़ेगा। इसके साथ ही उन्होंने भाजपा के शीर्ष नेतृत्व को अल्टीमेटम देते हुए कह दिया कि उन्हें मौजूदा सांसद राजकुमार चाहर की उम्मीदवारी मंजूर नहीं है। जनभावनाओं का ख्याल रखते हुए शीर्ष नेतृत्व, अगर किसी कार्यकर्ता को उम्मीदवार बनाता है तो उनका बेटा चुनाव नहीं लड़ेगा। राजकुमार चाहर के भाजपा उम्मीदवार के रूप में चुनाव लडने पर रामेश्वर चौधरी आमने सामने होगा।

See also  प्रमोद तिवारी का बीजेपी पर बड़ा हमला: कहा- पार्टी में बाबा साहब अंबेडकर के प्रति नफरत और संविधान का अपमान

रामेश्वर चौधरी की उम्मीदवारी का समर्थन करता जनसैलाब

योगी की सभा से पहले से फैल गई रार

उल्लेखनीय है कि बुधवार को ही आगरा जनपद में शमसाबाद और आगरा शहर में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की भाजपा प्रत्याशियों के समर्थन में जनसभा होनी है। जनसभा से एक दिन पहले ही चौधरी बाबूलाल की खुली बगावत ने नेतृत्व की पेशानी पर बल ला दिए हैं। पूरे लोकसभा क्षेत्र में चौधरी बाबूलाल के समर्थकों की खासी तादात को देखते हुए फतेहपुर सीकरी लोकसभा की शमसावाद में होने वाली जनसभा में भीड़ जुटाना टेढ़ी खीर साबित होगा। चौधरी बाबूलाल की युवाओं में खासी लोकप्रियता है। जनता के बीच सर्वसुलभ रहने की उनकी आदत ही उनके व्यक्तित्व की पहचान रही है।

See also  नगर पंचायत जैथरा में स्वच्छता मिशन हवा-हवाई, नालों से उठती दुर्गन्ध नहीं की गई सफाई -

रामेश्वर चौधरी ने खोली फैलाकर मांगा आशीर्वाद

अपने पिता चौधरी बाबूलाल द्वारा चुनाव लड़ने की घोषणा के बाद रामेश्वर चौधरी ने रूंधे गले से जनता के सामने अपनी झोली फैला दी। उन्होंने कहा कि उनकी तीस सालों की मेहनत आज आपके सामने है। चुनाव, हमेशा जनता के बीच रहकर ही लड़े और जीते जाते हैं। उनकी सियासी बागडोर जनता जनार्दन के हाथ में है। सत्ताधारी उम्मीदवार के पास पूरे संसाधन हैं, लेकिन उनके पास सिर्फ जनता जनार्दन है। युवाओं, बुजुर्गों, माताओं आदि का सभी का आशीर्वाद लेने गांव गांव जाऊंगा।

सत्ताधारी दल से लेकर विपक्ष के बिगड़ेंगे समीकरण

फतेहपुर सीकरी लोकसभा क्षेत्र में चौधरी बाबूलाल और उनके पुत्र रामेश्वर चौधरी की मजबूत पैठ है। जहां चौधरी बाबूलाल यहां से सांसद रह चुके हैं, वहीं रामेश्वर चौधरी, तत्कालीन आगरा लोकसभा सीट से चुनाव लड़कर रनर रहे थे। चुनाव मैदान में उनके उतरने से भाजपा से लेकर अन्य दलों को अपनी रणनीतियों को बदलना होगा। भाजपा के लिए अपने पदाधिकारियों एवं कार्यकर्ताओं को संभालना भी मुश्किल लग रहा है। बताया जा रहा है कि होली मिलन समारोह में भाजपा कार्यकर्ताओं की संख्या काफी अधिक थी।

See also  आगरा में ISBT के पास हुआ हादसा, महिला, बच्चा और ड्राइवर घायल

जनसभा में रहे मौजूद

आकाशवाणी के लोकगीत गायक कलाकार महावीर सिंह चाहर, महाराज सिंह प्रमुख, चेयरमैन प्रतिनिधि अभिजीत सिंह इंदौलिया, सभासद रामनरेश इंदौलिया, रवि प्रधान, चौधरी शिशुपाल सिंह सरपंच, श्रीओम सोलंकी, गज्जे पहलवान राजवीर प्रधान, पप्पू सिसोदिया रामवीर प्रधान, चंदन प्रधान, संचालक गोपाल सिंह मास्टर, थान सिंह सोलंकी, जीतू चौधरी, पंकज चौधरी, राघवेंद्र सोनी, अल्ताफ कुरैशी, सोरन बघेल, गजराज बघेल, पुनीत सिंघल, सोनू प्रधान, गुड्डा चौधरी आदि थे।

See also  शिक्षकों की मनमानी,समय से पहले ही बंद मिला स्कूल
Share This Article
1 Comment
  • Super चुनावी दंगल शुरू क्या कमल गड़बड़ी में फसेगा या फिर एक बार वर्तमान सांसद और भाजपा प्रत्याशी राजकुमार चहर संसदीय क्षेत्र से रिकॉर्ड तोड़ मतों से जीत दर्ज करेंगे

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Advertisement