होर्डिंग पर अपना फोटो ना देख बौखलाए विधायक; होर्डिंग हटवाया, समाज में रोष, वीडियो वायरल

admin
By admin
1 Min Read

अर्जुन सिंह (संवाददाता) 

आगरा। 26 अगस्त को होने वाले योगी आदित्यनाथ के आगरा दौरे को लेकर शहर में होर्डिंग्स लगाये जा रहे हैं। इसी बीच, छावनी विधानसभा क्षेत्र के विधायक डॉ. जीएस धर्मेश का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है, जिसमें वे पुरानी मंडी चौराहे पर लगे एक होर्डिंग को हटवाते नजर आ रहे हैं।

दरअसल, राठौर समाज द्वारा लगाये गए इस होर्डिंग में विधायक का फोटो अन्य वरिष्ठ नेताओं के साथ नहीं था। इससे नाराज विधायक ने होर्डिंग हटवाने का आदेश दिया। इस घटना के बाद राठौर समाज में रोष व्याप्त है और उन्होंने इस वीडियो को सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया है।

See also  "आगरा ताज प्रेस क्लब कार्यकारणी" का रिमोट कंट्रोल रखा है दो किमी दूर!

राठौर समाज के कार्यकर्ता प्रदीप राठौर का कहना है कि विधायक ने वरिष्ठ कार्यकर्ता और क्षेत्रीय विधायक होने का हवाला देते हुए होर्डिंग हटवाया। उन्होंने कहा कि विधायक की इस हरकत से समाज में दोहरी नीति का संदेश जा रहा है।

वहीं, विधायक डॉ. जीएस धर्मेश ने इन आरोपों को खारिज करते हुए कहा है कि उन्होंने कोई होर्डिंग नहीं हटवाया है। यह काम कार्यकर्ताओं ने खुद किया है।

See also  भगवान महावीर का 2622 वां जन्म कल्याणक महोत्सव हेतु हुआ कार्यालय का उदघाटन
Share This Article
Leave a comment