जैथरा (एटा): विकासखंड जैथरा के ग्राम पंचायत दहेलिया में मनरेगा मजदूरों को बीते तीन माह से मजदूरी नहीं मिल रही है, जिससे वे गंभीर आर्थिक संकट से जूझ रहे और हैं। मजदूरों को अपने परिवार का भरण-पोषण करने में कठिनाइयों का सामना करना पड़ रहा है।
ग्राम प्रधान प्रतिनिधि कुमारपाल ने इस समस्या को लेकर शासन से तत्काल हस्तक्षेप की मांग की है। उन्होंने बताया कि मजदूरों को समय पर भुगतान न मिलने से वे रोजमर्रा की जरूरतें पूरी नहीं कर पा रहे हैं। कुछ मजदूर कर्ज लेकर गुजारा करने को मजबूर हैं, जबकि अन्य को अपने परिवार के पालन-पोषण में कठिनाई हो ही है।
ग्राम पंचायत के एक मजदूर संतोष कुमार ने बताया हमने मनरेगा के तहत काम किया लेकिन तीन महीने से पैसे नहीं मिले। घर में राशन खत्म हो रहा है, बच्चों की पढ़ाई भी प्रभावित हो रही है। इसी तरह, उषा देवी नाम की महिला मजदूर ने कहा कि यदि जल्द भुगतान नहीं हुआ, तो उन्हें अन्य कहीं जाकर मजदूरी करनी पड़ेगी।
ग्राम प्रधान प्रतिनिधि कुमारपाल ने जिला प्रशासन और संबंधित अधिकारियों से अपील की है कि मजदूरी भुगतान में हो रही देरी को दूर कर जल्द भुगतान कराया जाए।
ऐसे में अगर प्रशासन जल्द ही इस समस्या का समाधान नहीं करता, तो मनरेगा मजदूरों की मुश्किलें और बढ़ सकती हैं।