जैथरा,एटा। विकासखंड जैथरा के ग्राम पंचायत दहेलिया में मनरेगा कार्यों में खुला खेल हो रहा है। यहां फर्जी एम बी बनाकर लाखों रुपये का भुगतान तो निकाल लिया गया, लेकिन गांव का चकमार्ग आज भी दलदल और कीचड़ में तब्दील है।
गांव के उमेश के खेत से लेकर बंबा की पुलिया तक का रास्ता मनरेगा मद से बनना दिखाया गया है। कागजों में यह चक मार्ग बनकर तैयार हो चुका है, मगर असलियत में जगह-जगह गड्ढे, भरे पानी और कीचड़ से लोग परेशान हैं। बरसात में तो हालात और बिगड़ जाते हैं।
ग्रामीणों ने आरोप लगाया कि जिम्मेदारों ने बिना काम कराए फर्जी तरीके से कागजी घोड़े दौड़ा कर भुगतान उठा लिया। इससे साफ है कि पंचायत स्तर पर मिलीभगत कर खुली लूट मचाई गई है।
गांव के लोगों का कहना है कि यदि लाखों रुपये खर्च हुए होते तो यहां मजदूरों को काम भी मिलता और मार्ग भी दुरुस्त हो जाता, लेकिन हकीकत इसके बिल्कुल उलट है।
ग्रामीणों ने उच्चाधिकारियों से मांग की है कि पंचायत में हुए सभी कार्यों का स्थलीय निरीक्षण एवं जांच कराई जाए और दोषियों पर कड़ी कार्रवाई की जाए।