आगरा: मनोहरपुरा, बल्केश्वर स्थित एकलव्य वाटिका में 25 मई, 2025 को आगरा फिटनेस बॉडीबिल्डिंग एसोसिएशन (AFBBA) द्वारा आगरा मंडल बॉडीबिल्डिंग और फिटनेस चैंपियनशिप का शानदार आयोजन किया गया। इस चैंपियनशिप में कुल 8 कैटेगरी में प्रतियोगिताएं हुईं, जिसमें बॉडीबिल्डिंग (मेंस) की 2 कैटेगरी, फिटनेस (पुरुष) की 2 कैटेगरी और महिलाओं की एक कैटेगरी शामिल थी। यह चैंपियनशिप सभी के लिए ओपन रखी गई थी।
विजेताओं को मिले आकर्षक पुरस्कार
इस प्रतियोगिता में मोहम्मद शोएब ओवरऑल चैंपियन बने, जबकि प्रमोद अग्रवाल ने मसल्समैन का खिताब जीता। पुरुष फिटनेस चैंपियन का खिताब अनस के नाम रहा और महिलाओं की कैटेगरी में माही राठौर चैंपियन बनीं। सभी विजेता खिलाड़ियों को मेडल, ट्रॉफी, सर्टिफिकेट के साथ-साथ एलईडी टीवी, फ्रिज, वॉशिंग मशीन और नकद कैश जैसे आकर्षक पुरस्कार दिए गए।
चैंपियनशिप के आयोजक संजय वर्मा ने बताया कि इस प्रतियोगिता में कुल 200 खिलाड़ियों ने भाग लिया।
जजेस और मुख्य अतिथि
इस आयोजन के जजेस पैनल में महासचिव महफूज़ आलम, डॉ. अनीस अहमद, गुड्डूभाई, मोहम्मद औसाफ़, अमित बघेल, प्रमोद कुमार और नवीन बघेल शामिल रहे। चैंपियनशिप का शुभारंभ बीजेपी के शहर अध्यक्ष राजकुमार गुप्ता ने फीता काटकर किया, जो मुख्य अतिथि के रूप में मौजूद थे।
AFBBA टीम का सक्रिय योगदान
AFBBA टीम के सभी सदस्यों ने इस आयोजन को सफल बनाने में महत्वपूर्ण योगदान दिया। इनमें मेहराज भाई, सन्नू कुरैशी, दीपू ठाकुर, जीत शर्मा, दीपक पंडित, रफीक कुरैशी, नवीन बघेल, अमित बघेल, राहुल कुमार, सतीश कुमार, निक्की क्रांति, प्रमोद कुमार, दुर्गेश राजोरिया, इरफान, राहुल और गोल्डन जिम के सदस्य मोनू यादव आदि उपस्थित रहे। इस सफल आयोजन ने आगरा में फिटनेस और बॉडीबिल्डिंग के प्रति युवाओं के उत्साह को एक नया मंच प्रदान किया।
Tags: