झाँसी उत्तर प्रदेश
सुल्तान आब्दी
शिविर में एक हजार मरीजों का हुआ परीक्षण
जातिवाद से हटकर इंसानियत के लिए कार्य करें,सादिक अली
झांसी आल इंडिया मजलिस-ए-इत्तेहादुल मुस्लिमीन पार्टी के महानगर अध्यक्ष नवी बक्स बबलू आजाद के नेतृत्व में नि:शुल्क स्वास्थ्य जांच शिविर का आयोजन किया गया। इस शिविर में 1000 से अधिक मरीजों की जांच की गई, जिसमें बीपी, ब्लड, ईसीजी और शुगर की जांच शामिल थी। डॉक्टरों ने बुजुर्गों को सर्दी से बचने की सलाह दी शहर चार खम्मा इमामबाड़ा में नि:शुल्क स्वास्थ्य जांच शिविर का आयोजन मुख्य अतिथि बुंदेलखंड अध्यक्ष प्रभारी सैयद सादिक अली रहे जिसमें एक हजार से अधिक मरीजों का परीक्षण किया गया। लोगों के बीपी,ब्लड,ईसीजी,शुगर की जांच की गई। डॉ मनसूम इलाही डॉ इमरान सिद्दीकी डॉ शहवाज डॉ काशिफ डॉ आबिद खान डॉ मोबीन डॉ तारिख डॉ फारूख डॉ इमरान डॉ मनीष गुप्ता डॉ अहसान आदि ने मरीजों के जांच की। बुजुर्गवारों को सर्दी से बचाव की सलाह दी।

निशुल्क दवाएं वितरण की वक्ताओं ने कहा कि लोगों तक स्वास्थ्य सेवाएं पहुंचाने के लिए शिविर का आयोजन किया गया है। इस दौरान मोहम्मद कलाम कुरैशी फाईम मन्सूरी जाहिद खान सलीम कुरैशी सफीक महमूद भाई मुफ्ती खालिद अंसारी हाफिज आबिद हाफिज अजीम आफाक मकरानी पार्षद सादिक खान नदीम रजा मुस्तकीम अली समीम भाई साबिर दादा समीम मास्टर अफसर कुरैशी साकिबआज़ाद, आक़िब आज़ाद समीम खान आसिफ खान तोफीक कुरैशी अजीम सहित अन्य मौजूद रहे।कार्यक्रम में सभी डॉक्टरों का साल माला पहनाकर सम्मान किया अंत में सभी का आभार शेख अली ने व्यक्त किया
