हाथरस । नगर निकाय चुनाव 2023 के तहत आज निकाय चुनाव परिणामों के तहत सुबह से जारी मतगणना के बाद आज देर शाम तक हाथरस नगर पालिका परिषद के 35 वार्डो में भाजपा प्रत्याशियों से ज्यादा निर्दलीय प्रत्याशियों का दबदबा रहा है और दर्जनों निर्दलीय प्रत्याशियों ने जीतकर अपनी विजयश्री का डंका बजा दिया है। जिससे उनके शुभचिंतक व समर्थकों में भारी हर्ष एवं खुशी की लहर है। हालांकि जो निर्दलीय प्रत्याशी जीत कर आए हैं वह ज्यादातर ऐसे प्रत्याशी हैं जो कि भाजपा कार्यकर्ता होने के साथ-साथ निर्दलीय प्रत्याशी के रूप में चुनाव मैदान में उतरे हुए थे और उन्होंने अपने बल पर चुनाव जीतकर अपने उच्च पदाधिकारियों को संदेश दिया है।
नगर पालिका परिषद हाथरस के आज मतगणना के बाद जिन वार्डों में प्रत्याशियों ने विजयश्री प्राप्त की है। उनमें वार्ड संख्या 1 से नन्हे ठाकुर निर्दलीय, वार्ड संख्या 2 राघवेंद्र सिंह, वार्ड संख्या 3 अतुल चैधरी भाजपा, वार्ड संख्या 4 हरीशंकर कुशवाहा भाजपा, वार्ड संख्या 5 राकेश कुमार, वार्ड संख्या 6 जयश्री बाल्मीकि भाजपा, वार्ड संख्या 7 सोनम कुरैशी, वार्ड संख्या 8 अनुराधा दिवाकर, वार्ड संख्या 9 धर्मेंद्र दिवाकर, वार्ड संख्या 11 धर्मेंद्र कुमार पिप्पल, वार्ड संख्या 12 सूरज माहौर भाजपा, वार्ड संख्या 13 अभिषेक राज, वार्ड संख्या 14 राकेश कुमार, वार्ड संख्या 15 नृपेंन्द्र वीर सिंह, वार्ड संख्या 16 श्रीमती लक्ष्मी कुशवाहा, वार्ड संख्या 17 रेनू पोनिया, वार्ड संख्या 18 दिनेश कुमार उपाध्याय, वार्ड संख्या 19 हिमांशु कौशिक, वार्ड संख्या 20 पैरा स्पोर्ट खिलाड़ी शाहरुख अब्बासी, वार्ड संख्या 21 श्रीमती विमलेश चैधरी पत्नी सुरेश चैधरी भाजपा, वार्ड संख्या 22 अजय राज बाल्मीकि, वार्ड संख्या 23 अशोक गोला भाजपा, वार्ड संख्या 24 कमलकांत उर्फ काव्या वाष्र्णेय, वार्ड संख्या 25 सुंदरम शर्मा भाजपा, वार्ड संख्या 26 श्रद्धा कुमारी, वार्ड संख्या 27 नवीन सबलोक, वार्ड संख्या 28 अंकित शर्मा पुत्र संजीव पंडित भाजपा, वार्ड संख्या 30 श्रीमती अनुपम शर्मा लवली भाजपा, वार्ड संख्या 31 श्रीमती बीना जैन, वार्ड संख्या 32 रचना गोयल, वार्ड संख्या 33 क्षमा शर्मा, वार्ड संख्या 34 सुनील पंडित, वार्ड संख्या 35 मनीष अग्रवाल पीपा विजयी हुए हैं। जबकि समाचार लिखे जाने तक कुछ सभासदों के नाम घोषित नहीं हो पाए थे।
विजयश्री प्राप्त करने वाले ज्यादातर सभासद निर्दलीय हैं और इस बार नगर पालिका परिषद हाथरस का पूरा आंकड़ा देखा जाए तो वार्डों में निर्दलीय प्रत्याशियों का भारी दबदवा एवं जलवा रहा है। जबकि दलीय प्रत्याशियों की स्थिति ज्यादा अच्छी नहीं रही है तथा जो प्रत्याशी निर्दलीय प्रत्याशियों के रूप में जीत कर आए हैं उनमें ज्यादातर प्रत्याशी ऐसे हैं जो भाजपा की पृष्ठभूमि से आते हैं।