फतेहाबाद (आगरा): थाना डौकी के गांव ठीपुरी में आज से शुरू हो रहे मां सती यशोदा देवी के दो दिवसीय मेले की तैयारियां पूरी कर ली गई हैं। मेले में लाखों श्रद्धालुओं के आने की संभावना को देखते हुए सुरक्षा के कड़े इंतजाम किए गए हैं।
थाना डौकी के सब इंस्पेक्टर देवेंद्र सिंह और सब इंस्पेक्टर मोहित सिंह ने बुधवार को मेला स्थल का निरीक्षण किया। उन्होंने झूला, वीर बतासे, साइकिल स्टैंड, रेहट और अन्य दुकानों की व्यवस्थाओं का जायजा लिया। श्रद्धालुओं के आवागमन के लिए रूट मैप तैयार किया गया है, जिसमें दर्शन के लिए एक तरफ से जाने और दूसरी तरफ से निकलने की व्यवस्था की गई है।
सब इंस्पेक्टर देवेंद्र सिंह ने स्पष्ट शब्दों में कहा कि मेले में शरारती तत्वों की खैर नहीं होगी। सुरक्षा व्यवस्था को चाक-चौबंद रखा गया है ताकि सभी श्रद्धालु शांतिपूर्वक दर्शन कर सकें।
सब इंस्पेक्टर मोहित सिंह ने बताया कि मेले में महिलाओं की सुरक्षा को विशेष ध्यान में रखते हुए महिला कांस्टेबल पुलिस बल की तैनाती की गई है। साथ ही, महिलाओं के लिए अलग से दुकानें भी चिन्हित की गई हैं ताकि वे सुरक्षित महसूस कर सकें। माता के मंदिर पर महिला पुलिसकर्मियों और मेला कमेटी के प्रमुख सदस्यों को भी तैनात किया गया है।
मां सती यशोदा देवी के इस दो दिवसीय मेले की सुरक्षा व्यवस्था में थाना डौकी के अलावा शमशाबाद, फतेहाबाद और निबोरा थाने की पुलिस भी तैनात रहेगी। बड़े वाहनों के आवागमन के लिए दूसरी तरफ से निकलने की व्यवस्था की गई है, ताकि मेले में भीड़भाड़ न हो।
मेला कमेटी के अध्यक्ष दयाराम कुशवाहा, ट्रस्ट के अध्यक्ष प्रिंस कुशवाह, कमेटी सदस्य लक्ष्मण सिंह कुशवाहा, राम प्रकाश कुशवाहा, सुमन कुमार कुशवाहा और एडवोकेट देवेंद्र सिंह कुशवाहा सहित अन्य प्रमुख लोग व्यवस्थाओं का जायजा लेने के दौरान उपस्थित रहे और उन्होंने पुलिस प्रशासन के साथ मिलकर मेले को शांतिपूर्वक संपन्न कराने में सहयोग करने का आश्वासन दिया।