आगरा के धनौली में नवीन प्राथमिक विद्यालय के निर्माण को मिली हरी झंडी: सांसद चाहर और डीएम बंगारी ने दिया आश्वासन

Sumit Garg
2 Min Read
आगरा के धनौली में नवीन प्राथमिक विद्यालय के निर्माण को मिली हरी झंडी: सांसद चाहर और डीएम बंगारी ने दिया आश्वासन

आगरा: आगरा के धनौली क्षेत्र में एक नवीन प्राथमिक विद्यालय की स्थापना को लेकर लंबे समय से चली आ रही मांग अब पूरी होने की कगार पर है। आज, भाजपा नेता उपेंद्र सिंह ने फतेहपुर सीकरी के सांसद श्री राजकुमार चाहर और जिलाधिकारी आगरा श्री अरविंद मल्लप्पा बंगारी से मुलाकात कर बच्चों की शैक्षिक आवश्यकताओं को देखते हुए विद्यालय के जल्द से जल्द निर्माण के लिए एक औपचारिक पत्र सौंपा।

सांसद श्री राजकुमार चाहर ने इस मामले की गंभीरता को समझते हुए तत्काल जिलाधिकारी आगरा को पत्र लिखा और फोन पर भी उनसे विस्तृत चर्चा की।

See also  ऑल इंडिया अब्बासी महासभा द्वारा उर्स से आगरा होकर जाने वाले जायरीनों के लिए तीन दिवसीय लंगर का आयोजन

जिलाधिकारी अरविंद मल्लप्पा बंगारी ने भी त्वरित प्रतिक्रिया देते हुए संबंधित अधिकारियों से तुरंत वार्ता की और भाजपा नेता उपेंद्र सिंह को आश्वस्त किया कि विद्यालय की स्थापना हेतु जल्द से जल्द कार्रवाई शुरू की जाएगी।

क्या थी समस्या?

गौरतलब है कि धनौली के मजरा नगला धर्मशाला स्थित प्राथमिक विद्यालय का अधिग्रहण वर्ष 2018 में एयरपोर्ट अथॉरिटी द्वारा हवाई अड्डे के विस्तार के लिए कर लिया गया था। इसके लिए प्रशासन को मुआवजा भी उपलब्ध करा दिया गया था। अधिग्रहण के बाद, वहां के विद्यार्थियों को लगभग 2.5 किलोमीटर दूर स्थित नगला लेखराज के विद्यालय से संबद्ध कर दिया गया था, जिससे बच्चों को काफी दूरी तय करनी पड़ रही थी।

See also  संस्कृति विश्वविद्यालय में राष्ट्रीय युवा सप्ताह के तहत खेलकूद प्रतियोगिताओं का आयोजन

भाजपा नेता उपेंद्र सिंह ने जिलाधिकारी को इन सभी समस्याओं से अवगत कराया। उन्होंने बताया कि ग्राम प्रधान ने भी इस हेतु उपयुक्त भूमि का प्रस्ताव पारित कर दिया है, जिससे विद्यालय के निर्माण में कोई बाधा न आए।

इस पहल में भाजपा नेता श्री लाल सिंह राजपूत, श्री लोकेश कुमार प्रधान प्रतिनिधि, श्री तेज कपूर, श्री यदुवीर चाहर (जिला संयोजक बजरंग दल), मास्टर शिवचरण लाल, श्री छत्रपाल सोनी, श्री भूरी सिंह खेर और श्री हरी बाबू सहित कई अन्य लोग उपस्थित रहे। यह कदम धनौली क्षेत्र के बच्चों के लिए शिक्षा तक पहुंच सुनिश्चित करने की दिशा में एक महत्वपूर्ण मील का पत्थर साबित होगा।

See also  कटेहरी में मोहर्रम का पर्व शांतिपूर्ण माहौल में सम्पन्न, भीषण धूप में अकीदतमंदों को हुई परेशानी, जलपान सेवा बनी राहत
Share This Article
Follow:
प्रभारी-दैनिक अग्रभारत समाचार पत्र (आगरा देहात)
Leave a Comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Advertisement