खानवा के मैदान पर सांसद चाहर ने राणा सांगा को दी श्रद्धांजलि, महाराजा सूरजमल की प्रतिमा पर भी किया माल्यार्पण

Rajesh kumar
2 Min Read

आगरा। फतेहपुर सीकरी लोकसभा क्षेत्र के सांसद और भाजपा किसान मोर्चा के राष्ट्रीय अध्यक्ष राजकुमार चाहर ने शनिवार को वीरता और स्वाभिमान की प्रतीक धरती खानवा पहुंचकर महाराणा सांगा की प्रतिमा पर माल्यार्पण कर उन्हें भावभीनी श्रद्धांजलि अर्पित की। इस मौके पर उनके साथ सैकड़ों गाड़ियों का काफिला भी मौजूद रहा, जिसमें भारी संख्या में समर्थक शामिल थे।

कुलदेवी के दरबार में की पूजा-अर्चना

इससे पहले सांसद चाहर ने फतेहपुर सीकरी ब्लॉक के गांव सांथा में स्थित क्षत्रिय वंश की कुलदेवी के दर्शन किए। यहां उन्होंने मंत्रोच्चारण के साथ हवन-पूजन कर परिवार और क्षेत्र की सुख-समृद्धि की कामना की। कुलदेवी का आशीर्वाद लेने के बाद उन्होंने खानवा की ओर कूच किया।

See also  सड़क हादसे में दो युवकों की मौत, गांव में पसरा मातम

राणा सांगा की जयंती पर श्रद्धांजली खानवा पहुंचने पर सांसद चाहर ने कहा

“भारतभूमि के गौरव, सनातन धर्म के ध्वजवाहक, महान योद्धा महाराणा संग्राम सिंह (सांगा) की जयंती पर हम उनके शौर्य को नमन करते हैं। उन्होंने न केवल मुगलों से कई युद्ध लड़े, बल्कि हिंदू स्वाभिमान की रक्षा के लिए अपना जीवन समर्पित कर दिया।”

उन्होंने राणा सांगा को देश के सभी जाति और वर्गों के प्रेरणास्त्रोत बताया और कहा कि ऐसे महापुरुष किसी एक समाज के नहीं होते, बल्कि पूरे राष्ट्र की विरासत होते हैं।

महाराजा सूरजमल की प्रतिमा पर भी माल्यार्पण

राणा सांगा को श्रद्धांजलि अर्पित करने के बाद चाहर अपने समर्थकों के साथ भरतपुर पहुंचे, जहां उन्होंने महाराजा सूरजमल की प्रतिमा पर माल्यार्पण कर नमन किया। महाराजा सूरजमल को जाट समाज के गौरव और महान रणनीतिक शासक के रूप में याद किया जाता है।

See also  पूर्व सांसद जयाप्रदा को मिली बड़ी राहत: चुनाव आचार संहिता मामले में कोर्ट ने किया बरी!

मौजूद रहे ये प्रमुख चेहरे

इस दौरान भाजपा जिलाध्यक्ष प्रशांत पौनियां, पूर्व विधायक जितेंद्र वर्मा, सुग्रीव चौहान, ठा. गौरीशंकर सिंह, शैलू जादोन, कृष्णपाल सिंह, बंटी सिसौदिया, लाल सिंह लोधी, देवेंद्र रावत सहित समस्त प्रधान एवं सैकड़ों की संख्या में कार्यकर्ता मौजूद रहे।

 

 

 

 

See also  सेवानिवृत्त हुए आधा दर्जन पुलिस कर्मियों को भावभीनी विदाई दी गई
Share This Article
Leave a comment