मथुरा। स्थानीय सांसद हेमा मालिनी ने श्रीकृष्ण जन्मभूमि पहुंच कर ठाकुर जी के दर्शन किये। प्रतिनिधि जनार्दन शर्मा के साथ पहुंची सांसद का संस्थान की प्रबन्ध समिति के वरिष्ठ सदस्य गोपेश्वर चतुर्वेदी ने अगवानी की, वे भागवत भवन पहुंचकर भगवान राधा कृष्ण के युगल स्वरूप को निहारती रहीं। उन्होंने श्रृंगार सज्जा की प्रशंसा करते हुए अपने सुझाव भी साझा किए।
संसद में यमुना शुद्धिकरण की चर्चा के सम्बन्ध में सांसद द्वारा प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा यमुना के निर्मलीकरण सम्बन्धी कार्य योजनाओं को प्राथमिकता पर शीघ्र पूर्ण कराने की इच्छा व्यक्त करने की जानकारी देते हुए स्वयं शीघ्र निरीक्षण करने का आश्वासन दिया। इस अवसर पर पूजाचार्यों द्वारा उन्हें प्रसाद व अंगवस्त्र स्वरूप चुनरी प्रदान की गई ।