सांसद रामजी लाल सुमन पहुंचे हाईकोर्ट, सुरक्षा की मांग

Dharmender Singh Malik
2 Min Read

आगरा/प्रयागराज: समाजवादी पार्टी (सपा) के राज्यसभा सांसद रामजी लाल सुमन और उनके बेटे, पूर्व विधायक रंजीत सुमन ने अपनी और अपने परिवार की सुरक्षा को लेकर इलाहाबाद हाईकोर्ट का दरवाजा खटखटाया है। उन्होंने हाईकोर्ट में एक याचिका दायर कर केंद्रीय सुरक्षा बल (Central Security Force) मुहैया कराने की मांग की है।

याचिका में सांसद सुमन ने अपने आवास की सुरक्षा सुनिश्चित करने और आगरा स्थित उनके घर पर हाल ही में हुए हमले की निष्पक्ष जांच कराकर दोषियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई करने का भी अनुरोध किया है। उन्होंने कोर्ट से यह भी आग्रह किया है कि आगरा के पुलिस कमिश्नर को यह निर्देश दिया जाए कि उनके घर और परिवार की सुरक्षा हर हाल में सुनिश्चित की जाए और भविष्य में इस तरह की घटनाओं की पुनरावृत्ति न हो।

See also  Up,Agra:सरकारी राशन की तस्करी,कुख्यात चावल माफिया सुमित अग्रवाल पुलिस के हत्थे चढ़ा,ये है पूरा मामला

इस महत्वपूर्ण मामले की सुनवाई इलाहाबाद हाईकोर्ट की जस्टिस राजीव गुप्ता की अध्यक्षता वाली डिवीजन बेंच में अगले सप्ताह होने की संभावना है।

गौरतलब है कि सांसद रामजी लाल सुमन ने हाल ही में संसद में महाराणा सांगा को लेकर एक विवादित टिप्पणी की थी। इस टिप्पणी के बाद करणी सेना के कार्यकर्ताओं ने बीते 26 मार्च को आगरा स्थित उनके आवास पर उग्र प्रदर्शन किया था। इस घटना के संबंध में सांसद सुमन के बेटे रंजीत सुमन ने पुलिस में मुकदमा भी दर्ज कराया है।

इस बीच, आगामी 12 अप्रैल को महाराणा सांगा की जयंती के कार्यक्रम को देखते हुए आगरा पुलिस ने सांसद सुमन के आवास के आसपास त्रिस्तरीय सुरक्षा व्यवस्था कड़ी कर दी है। यह कदम संभावित खतरे को देखते हुए एहतियातन उठाया गया है।

See also  Agra Crime : हॉस्पिटल के बाहर से बाइक चोरी, चोर सीसीटीवी कैमरे में कैद

 

See also  आगरा: ताज नगरी में जानलेवा बेसमेंट, अधिकारियों की लापरवाही का आरोप; आगरा विकास प्राधिकरण की बेसमेंट के खिलाफ कार्रवाई फेल?
Share This Article
Editor in Chief of Agra Bharat Hindi Dainik Newspaper
Leave a comment