खेरागढ़। उटंगन नदी में मूर्ति विसर्जन के दौरान हुए दर्दनाक हादसे में कुसियापुर गांव के 12 युवकों की मौत के बाद शुक्रवार को राज्यसभा सांसद रामजीलाल सुमन गांव पहुंचे। उन्होंने मृतकों के परिजनों से मुलाकात कर गहरी संवेदना व्यक्त की और समाजवादी पार्टी की ओर से प्रत्येक मृतक परिवार को एक-एक लाख रुपये की आर्थिक सहायता प्रदान की।
सांसद सुमन ने गांव में मृतकों के प्रति श्रद्धांजलि अर्पित की और शोकाकुल परिवारों को सांत्वना दी। इस दौरान उन्होंने प्रशासन पर अवैध खनन को लेकर तीखा प्रहार किया। उन्होंने कहा कि उटंगन नदी में अवैध खनन से बने गहरे गड्ढों के कारण यह भीषण हादसा हुआ, जिसमें निर्दोष युवकों की जान चली गई।
सुमन ने आरोप लगाया कि खनन माफिया, स्थानीय प्रशासन और पुलिस की मिलीभगत से अवैध खनन जारी है। उन्होंने कहा, “बिना सरकारी संरक्षण के इस स्तर का अवैध खनन संभव ही नहीं है।”
सांसद के साथ सपा के कई स्थानीय नेता शिशुपाल सिंह, लाला अस्थाना और अन्य कार्यकर्ता भी मौजूद रहे। उन्होंने पीड़ित परिवारों को हरसंभव मदद और न्याय दिलाने का आश्वासन दिया।
