खेरागढ़ (आगरा)। मूर्ति विसर्जन हादसे में कुसियापुर गांव के 12 युवकों की दर्दनाक मौत के बाद शुक्रवार को राज्यसभा सांसद रामजीलाल सुमन पीड़ित परिवारों से मिलने पहुंचे। उन्होंने मृतकों को श्रद्धांजलि दी और समाजवादी पार्टी की ओर से प्रत्येक परिजन को एक-एक लाख रुपये की आर्थिक सहायता प्रदान की।
गांव में पहुंचने पर सांसद सुमन ने प्रशासन की कार्यप्रणाली पर गंभीर सवाल उठाए। पत्रकारों द्वारा पूछे गए प्रश्न पर उन्होंने कहा कि जिलाधिकारी के आदेश के बावजूद गांव से हटाई गई शराब की दुकान को मात्र 100 मीटर की दूरी पर दोबारा खोल देना अत्यंत दुर्भाग्यपूर्ण है।
सांसद ने इसे प्रशासन की लापरवाही बताते हुए कहा, “मैं प्रशासन से आग्रह करता हूं कि शराब की दुकान को तत्काल बंद किया जाए। यदि ऐसा नहीं किया गया, तो मैं स्वयं आकर इसे उखाड़ फेंकूंगा।”
सांसद सुमन ने इस दौरान उटंगन नदी में अवैध खनन के मुद्दे पर भी प्रशासन पर गंभीर आरोप लगाए। उन्होंने कहा कि आगरा जनपद में खनन माफिया, स्थानीय प्रशासन और पुलिस की मिलीभगत से अवैध खनन खुलेआम हो रहा है।
उन्होंने कहा, “इन हादसों के लिए अवैध खनन जिम्मेदार है। मैं खुद सरकार में रह चुका हूं, इसलिए जानता हूं कि ऐसे कार्य सरकारी संरक्षण के बिना संभव नहीं हैं।”
सांसद ने प्रशासन से इस पूरे प्रकरण की जांच कर दोषियों के विरुद्ध सख्त कार्रवाई की मांग की।
