Mpox Clade 1B Hits India “ट्री मैन” ने दिया टेड़ी बगिया, आगरा से पेड़ लगाने का संदेश

Arjun Singh
3 Min Read

Pox :- भारत सरकार द्वारा नगर निगम, आगरा स्वच्छता अभियान को बढ़ावा दें और साथ ही साथ बढ़ा जलवायु परिवर्तन जिसके कारण कोविड-19 से खतरनाक,’Mpox Clade 1B’ का खतरा बढ़ा केरल में मिला मरीज पृथ्वी को भी साफ सुथरा और स्वच्छ बनाएं रखें गंदगी में ज्यादा फैलने का खतरा साफ सफाई का विशेष ध्यान दें, सरकार के साथ मिलकर करें योगदान गली मोहल्ले सफाई अभियान के तहत “गंदगी न करें, और न करने दें” के साथ पेड़ों की संख्या में बढ़ोत्तरी करें इससे बचने की अधिक आवश्यकता है

पितृपक्ष के दौरान “ट्री मैन” का संदेश :

“लाखों करो पूजा अर्चना, तीर्थ करो बेकार

मां बाप की सेवा बिना, ईश्वर से भीख बेकार”

एक पेड़ अपने पूज्यों के नाम

नहीं मिलेगा पृथ्वी जैसा कोई अन्य ग्रह

कार्बन डाइऑक्साइड उत्सर्जित साधन और अन्य तरह से पर्यावरण प्रदूषण अब लगातार जरूरत से अधिक पृथ्वी को नुकसान पहुंचा रहा हैं और नई नई बीमारियों का सामना करना पढ़ रहा है जिसकी वजह से अब अन्य ग्रह पर जाने की आशंका सामने आती जा रही है

वक्त है समय रहते सुधर जाओ !

आगरा (इंडिया) ट्रांस यमुना कॉलोनी फेस-टू के रहने वाले “ट्री मैन” त्रिमोहन मिश्रा और उनके मित्र पंकज शर्मा जो कि आगरा सड़कों के साथ सोशल मीडिया के माध्यम से अन्य साथियों के साथ पर्यावरण और जगुरूकता को लेकर अन्य शहरों में अब “ट्री मैन” के नाम से फेमस हैं और त्रिमोहन बखूबी जानवरों और पक्षियों की आवाज़ भी निकालते हैं पर्यावरण से है बहुत गहरा संबंध

नई बीमारियों की वजह साफ है

प्लास्टिक, पेड़ों की कटाई, जानवरों का बिगड़ा आवास भूखे कर रहे आक्रमण, ग्लोबल वार्मिंग, क्लाइमेट चेंज, असमय लगातार बारिश और नई नई बीमारियां, कार्बन डाइऑक्साइड का बढ़ना, जल प्रदूषण, वायु प्रदूषण, भूमि प्रदूषण, ध्वनि प्रदूषण, उत्सर्जित साधन इनका जरुरत पढ़ने पर इस्तेमाल करें. ये सभी पर्यावरण के लिये घातक है

विज्ञान और ट्री मैन के मुताबिक

“दोबारा उपयोग में लाने वाली वस्तुओं को उपयोग में लाएं और इसके साथ अश्लील मानसिकता सुधारें.

“पृथ्वी का नुकसान, न करें न करने दें”

नुकसान पहुंचाया, तो होगा जुर्माना”

 

 

 

 

Share This Article
Leave a comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *