बाह विधानसभा में विकास कार्यों को लेकर सांसद और विधायक कर रहे अपनी वाह वाही

Saurabh Sharma
2 Min Read
बाह विधानसभा में विकास कार्यों को लेकर सांसद और विधायक कर रहे अपनी वाह वाही

आगरा। बाह विधानसभा में सड़क चौड़ीकरण के लिए 29 करोड़ का बजट पास हुआ है। जिससे श्याहीपुरा से बलाई घाट तक सड़कों को मंजूरी दी गई है। श्याही पुरा से बालाघाट तक की सड़कों का चौड़ीकरण किया जायेगा। 29 करोड़ की लागत से 22.40 किमी तक की सड़कों का कायाकल्प होने से किसान ग्रामीण लाभान्वित होगे। जैसे ही सड़क चौड़ीकरण का बजट पास हुआ वैसे ही क्षेत्र के नेताओं ने सोशल मीडिया पर अपनी बाह वाही बटोरने का काम शुरू कर दिया।

समाजवादी पार्टी के प्रदेश सचिव शैलेंद्र राजपूत ने बताया की वह विधानसभा के अंतर्गत गुड़ा , गोहरा,सुंसार जैसे गांव में आजादी से पहले विकास नहीं हुआ है। गुड़ा सुंसार जैसे गांव आज भी अपनी बदहाली पर आंसू बहा रहा है। विकास की राह का सदियों से इंतजार कर रहे हैं। क्या इन नेताओं को इन गांव की ओर कोई ध्यान नहीं है।

See also  Heartbreaking Video: Man's Cry for Help Before Suicide

चुनाव के समय में किए गए वादे खोखले नजर आते हैं। क्षेत्रीय विधायक रानी पक्षालिका सिंह और फतेहपुर सीकरी लोकसभा से सांसद राजकुमार चाहर ने कभी इन गांव की ओर कोई ध्यान नहीं दिया। जब बाह विधानसभा में बजट आता है तो दोनों ही क्षेत्रीय नेता सोशल मीडिया पर अपनी वाह वाही बटौरने के लिए सोशल मीडिया पर पोस्ट करते हैं।

See also  मोदी जी का 10 साल का कार्यकाल इस शताब्दी का स्वर्ण युग : प्रो. एसपी सिंह बघेल
Share This Article
Leave a comment