आगरा। बाह विधानसभा में सड़क चौड़ीकरण के लिए 29 करोड़ का बजट पास हुआ है। जिससे श्याहीपुरा से बलाई घाट तक सड़कों को मंजूरी दी गई है। श्याही पुरा से बालाघाट तक की सड़कों का चौड़ीकरण किया जायेगा। 29 करोड़ की लागत से 22.40 किमी तक की सड़कों का कायाकल्प होने से किसान ग्रामीण लाभान्वित होगे। जैसे ही सड़क चौड़ीकरण का बजट पास हुआ वैसे ही क्षेत्र के नेताओं ने सोशल मीडिया पर अपनी बाह वाही बटोरने का काम शुरू कर दिया।
समाजवादी पार्टी के प्रदेश सचिव शैलेंद्र राजपूत ने बताया की वह विधानसभा के अंतर्गत गुड़ा , गोहरा,सुंसार जैसे गांव में आजादी से पहले विकास नहीं हुआ है। गुड़ा सुंसार जैसे गांव आज भी अपनी बदहाली पर आंसू बहा रहा है। विकास की राह का सदियों से इंतजार कर रहे हैं। क्या इन नेताओं को इन गांव की ओर कोई ध्यान नहीं है।
चुनाव के समय में किए गए वादे खोखले नजर आते हैं। क्षेत्रीय विधायक रानी पक्षालिका सिंह और फतेहपुर सीकरी लोकसभा से सांसद राजकुमार चाहर ने कभी इन गांव की ओर कोई ध्यान नहीं दिया। जब बाह विधानसभा में बजट आता है तो दोनों ही क्षेत्रीय नेता सोशल मीडिया पर अपनी वाह वाही बटौरने के लिए सोशल मीडिया पर पोस्ट करते हैं।