जन्माष्टमी की तैयारियों में जुटा नगर निगम, नगर आयुक्त ने अधिकारियों को दिए सख्त निर्देश

Dharmender Singh Malik
2 Min Read

अलीगढ़: आगामी जन्माष्टमी पर्व को देखते हुए नगर निगम ने कमर कस ली है। नगर आयुक्त विनोद कुमार ने मंगलवार को अधिकारियों के साथ एक बैठक आयोजित कर सभी विभागों को आवश्यक दिशा-निर्देश दिए हैं। उन्होंने सभी विभागों से जनता की समस्याओं के निराकरण को सर्वोच्च प्राथमिकता देने को कहा है।

नगर आयुक्त ने विशेष रूप से स्ट्रीट लाइट और सफाई व्यवस्था पर जोर दिया। उन्होंने अधिशासी अभियंता (यांत्रिक) अजय राम से 24 घंटे के अंदर सभी खराब स्ट्रीट लाइट्स को ठीक करने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि जन्माष्टमी के पर्व पर शहर में हर जगह रोशनी की भरमार होनी चाहिए।

See also  बुढ़ापे में डोली नियत, किया "Phone Sex", माँगा गया सवा लाख का नेग .... पढ़िए पूरा मामला

स्वास्थ्य विभाग को भी सख्त निर्देश दिए गए हैं। नगर आयुक्त ने प्रभारी नगर स्वास्थ्य अधिकारी से सभी पेंडिंग शिकायतों का निस्तारण करने और जन्माष्टमी से पहले सभी मंदिरों, चौराहों और बाजारों की सफाई का विशेष अभियान चलाने के निर्देश दिए हैं।

पेयजल आपूर्ति विभाग को भी सख्त निर्देश दिए गए हैं। नगर आयुक्त ने सहायक अभियंता जल पुष्पेंद्र सिंह से सभी पेंडिंग शिकायतों का भौतिक सत्यापन करने और उन्हें जल्द से जल्द निस्तारित करने के निर्देश दिए हैं।

नगर आयुक्त ने सभी विभागों के अधिकारियों को आईजीआरएस पर दर्ज शिकायतों का शीघ्र निस्तारण करने के निर्देश दिए हैं। उन्होंने कहा कि जनता की समस्याओं का निराकरण ही हमारी प्राथमिकता होनी चाहिए।

See also  औवेसी का योगी से सवाल, अतीक और अशरफ को मरने वालों पर यूएपीए क्यों नहीं लगाया?
Share This Article
Editor in Chief of Agra Bharat Hindi Dainik Newspaper
Leave a comment