मथुरा। हाईवे पर बने मेन्शन कोर्टयार्ड होटल एवं बैंक्वेट हॉल के खिलाफ एमवीडीए ने सीज करने की कार्यवाही की है। यह कार्यवाही बिना मानचित्र स्वीकृत हुए निर्माण किये जाने पर की गई है। एमवीडीए अधिकारियों का कहना है कि इसके लिए अभी तक स्वीकृति के लिए कोई मानचित्र आवेदन नहीं किया गया था। बिना नक्शे के बनाये गए भवन के खिलाफ कार्यवाही की गई है।
बुधवार को सचिव के आदेश के क्रम में जैत थाना पुलिस बल, प्राधिकरण अवर अभियंता अशोक कुमार, दिनेश कुमार, सुनील कुमार राजोरिया एवं प्राधिकरण स्टाफ के सहयोग से सील कर दिया गया। मथुरा वृंदावन विकास प्राधिकरण ने सील कर दिया है। वाद संख्या 388, 2022- 23 प्राधिकरण बनाम रजत गुप्ता, मेनशन कोर्टयार्ड, हाईवे थाना जैत वृन्दावन में होटल एवं बैंक्वेट हॉल का संचालन बिना स्वीकृति किया जा रहा था। होटल स्वामी द्वारा मानचित्र स्वीकृत के लिए कोई शमन आवेदन न दिए जाने के कारण मथुरा वृंदावन विकास प्राधिकरण के सचिव ने इसके लिए नोटिस जारी कर दिए।